
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है. मुस्लिम समाज का एक तबका इसके समर्थन में जबकि दूसरा धड़ा इसके विरोध में है. वहीं, बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनोमिक कोऑपरेशन (BIMSTEC) का छठा शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल को बैंकॉक में आयोजित होने जा रहा है. इसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'BJP के दिल में सच्चाई नहीं, जमीन हड़पना...', वक्फ बिल पर शिवसेना (UBT) ने सरकार को घेरा
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है. मुस्लिम समाज का एक तबका इसके समर्थन में जबकि दूसरा धड़ा इसके विरोध में है. इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट हैं जबकि INDIA ब्लॉक इसके विरोध में है. वक्फ बिल पेश होने से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अहम बैठक भी की. संसद में चर्चा के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इसमें एनडीए को कुल 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है.
अखिलेश ने बीजेपी अध्यक्ष पर चुटकी लेकर किया सवाल, अमित शाह ने उसी अंदाज में दिया जवाब
वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में बहस हो रही है. सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी चर्चा में हिस्सा लिया और बीजेपी पर तंज कसा. अखिलेश ने पूछ लिया कि बीजेपी अब तक अपने अध्यक्ष को नहीं चुन पाई. अखिलेश ने जब यह बात कही तो वे मुस्कुरा रहे थे और सरकार को घेर रहे थे.
बैंकॉक जाएंगे पीएम मोदी, जानिए भारत की चाइना पॉलिसी के लिए क्यों अहम है BIMSTEC?
बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनोमिक कोऑपरेशन (BIMSTEC) का छठा शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल को बैंकॉक में आयोजित होने जा रहा है. इस सम्मेलन से पहले दो अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक और 3 अप्रैल को विदेश मंत्रियों की बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को बैंकॉक के लिए रवाना होंगे.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के घोर हंगामे के बीच वक्फ संशोधन बिल 2025 को लोकसभा में पेश कर दिया है. किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा कि लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त समिति ने वक्फ संशोधन बिल पर सबसे विस्तृत चर्चा की है. इससे पहले इतनी लंबी चर्चा कभी नहीं हुई. रिजिजू ने कहा कि अगर वक्फ संशोधन बिल को यहां पेश नहीं किया जाता तो संसद भवन को भी वक्फ की संपत्ति घोषित कर दी जाती.
Ajmer: तीन तलवार लेकर दरगाह परिसर में घुसा युवक, फिर कपड़े उतारकर लहराने लगा, Video
अजमेर शरीफ दरगाह में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. दरगाह परिसर में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक तलवार लेकर घुस आया. इसके बाद उसने अपने कपड़े उतारकर तलवार लहराना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.