
Aaj Ki Taza Khabar: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव को देर रात चूहे ने काट लिया. इलाज के बाद उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के नए प्लान का खुलासा हुआ है. उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं. पढ़ें, 2 मई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार.
Corona In India: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देश में 3100 से ज्यादा नए केस; 19 हजार के पार एक्टिव मरीज
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह शनिवार की तुलना में 5.0% कम हैं. इससे पहले शनिवार को 3324 केस सामने आए थे. हालांकि, भारत में एक्टिव केस बढ़कर 19500 हो गए हैं. भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,485 केस मिले हैं. वहीं, हरियाणा में 479 , केरल में 314 , उत्तर प्रदेश में 268 और महाराष्ट्र में 169 केस मिले हैं.
उत्तर प्रदेश के बांदा में योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव को देर रात जहरीले कीड़े ने काट लिया. मंत्री की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी तो शंका हुई कि सांप ने काटा है. इससे आला अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन मंत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब ढाई घंटे तक चले उपचार के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सांप ने नहीं, चूहे ने मंत्री को काटा है. तब जाकर पूरे प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली.
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के नए प्लान का खुलासा हुआ है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने आतंक को स्थानीय आंदोलन के तौर पर प्रस्तुत करने के लिए नई टेक्निक अपनाई है. भारतीय एजेंसियों ने पड़ोसी देश के इस प्लान को डिकोड कर दिया है. पिछले कुछ समय में सुरक्षाबलों ने घाटी में 17 कश्मीरी आतंकियों को मार गिराया है. ये सभी वैध यात्रा दस्तावेज पर पाकिस्तान गए थे और वापस आकर आतंकी के तौर पर सक्रिय हो गए जिन्हें घाटी में आतंक विरोधी अभियानों में मार गिराया गया.
उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली जैसे कई राज्यों में आसमान से आग बरस रही है. इस गर्मी से जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज 2 मई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में गरज के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है. हालांकि, दिल्लीवालों के लिए राहत की बात ये है कि आने वाले कुछ दिनों में हीटवेव की कोई चेतावनी नहीं है.
कहानी कोयले कीः देश में 319 अरब टन का कोल रिजर्व, फिर भी बिजली का संकट क्यों?
आज से लगभग 30 करोड़ साल पहले धरती पर घने जंगल हुआ करते थे. बाढ़ और तेज बारिश की वजह से ये जंगल जमीन में दबते चले गए. जैसे-जैसे समय गुजरता चला गया, वैसे-वैसे ये जमीन के और अंदर धंसते चले गए. बाद में यही कोयला बना. चूंकि ये पेड़-पौधों के अवशेषों से मिलकर बना है, इसलिए इसे जीवाश्म ईंधन भी कहा जाता है. आज ये कोयला बहुत बड़ी जरूरत बन गया है. भारत के थर्मल पावर प्लांट में 75 फीसदी से ज्यादा बिजली कोयले से ही बनती है. भारत में जब ट्रेनें चलनी शुरू हुईं, तो ये भी कोयले से ही चला करती थीं. भारत में दुनिया का 6वां सबसे बड़ा कोयला भंडार है. कोयला मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 319 अरब टन कोयले का भंडार है. कोयले का सबसे बड़ा भंडार अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया और चीन के बाद भारत के पास है.