
AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुंच गए हैं. इस समय ई़डी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है. केंद्र सरकार की ओर से बीते हफ्ते 4 सरकारी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया गया है. ये कंपनियां लगातार प्रॉफिट गेन कर रही हैं और मिनीरत्न से नवरत्न कैटेगरी में आने के सभी मानकों को पूरा कर चुकी हैं. हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली. यहां स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स में घुसकर डकैत करोड़ों के जेवरात लूटकर फरार हो गए. मणिपुर फिर हिंसा और गोलीबारी से दहल गया है. इस बार कुकी उग्रवादियों ने गांव पर ड्रोन से बम बरसाए हैं. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 गांवों के लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ में रह रहे हैं. इन गांवों में लोग रात-रात भर जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं. पढ़ें सोमवार की पांच बड़ी खबरें...
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने मेरे घर पहुंच गए हैं. इस समय ई़डी की टीम अमानतुल्लाह के घर पर है. दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद है. अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद है.
2. SJVN से NHPC तक... 'नवरत्न' बनीं ये 4 सरकारी कंपनियां, शेयर में तूफानी तेजी
केंद्र सरकार की ओर से बीते हफ्ते 4 सरकारी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया गया है. ये कंपनियां लगातार प्रॉफिट गेन कर रही हैं और मिनीरत्न से नवरत्न कैटेगरी में आने के सभी मानकों को पूरा कर चुकी हैं. इसके बाद सरकारी नवरत्न कंपनियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. इनमें रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel), राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम (NHPC), भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) और सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) शामिल हैं. इस खबर का असर सोमवार को कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया और ये मार्केट खुलने के साथ ही तूफानी तेजी से भागते हुए नजर आए.
3. पिस्तौल दिखाई, फिर मिर्च स्प्रे उड़ाया..., हरिद्वार में ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े करोड़ों की लूट
हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली. यहां स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स में घुसकर डकैत करोड़ों के जेवरात लूटकर फरार हो गए. नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम में घुसकर पहले मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया. जिससे सभी स्टाफ अचेत हो गए. उसके बाद करोडों रुपए का सोना लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना से शहर में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
4. 'कुकी उग्रवादियों ने गांव पर ड्रोन से बरसाए बम', मणिपुर की ताजा हिंसा में सबसे चौंकाने वाला ट्रेंड
मणिपुर फिर हिंसा और गोलीबारी से दहल गया है. इस बार कुकी उग्रवादियों ने गांव पर ड्रोन से बम बरसाए हैं. ताजा हिंसा में यह सबसे चौंकाने वाला ट्रेंड माना जा रहा है. उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटी से निचले इलाके कोत्रुक और कडांगबांड घाटी को निशाना बनाया और पहले अंधाधुंध गोलीबारी की, उसके बाद ड्रोन से जबरदस्त बम बरसाए. अचानक हुए हमले से गांव में दहशत फैल गई और लोग खुद की जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाशते देखे गए. हमले में दो लोगों की मौत हो गई. दो सुरक्षाकर्मियों समेत 9 अन्य घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 गांवों के लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ में रह रहे हैं. इन गांवों में लोग रात-रात भर जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं. वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन अब भी दो भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. रविवार की रात भेड़िये के हमले में एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले भेड़ियों ने एक बच्चा, एक महिला और बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया था. बहराइच में खूंखार भेड़िये 8 बच्चों समेत नौ लोगों की जान ले चुके हैं.