Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 मार्च 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक चौंका देने वाले फैसले में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं अबू धाबी में चार महीने के शिशु की कथित हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय महिला शहजादी खान को 15 फरवरी को फांसी दी जा चुकी है. MEA ने दिल्ली हाई कोर्ट को इसकी जानकारी दी.

मायावती और आकाश आनंद (फोटो- इंडिया टुडे) मायावती और आकाश आनंद (फोटो- इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक चौंका देने वाले फैसले में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अबू धाबी में चार महीने के शिशु की कथित हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय महिला शहजादी खान को 15 फरवरी को फांसी दी जा चुकी है. रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इलाहाबादिया के 'द रणवीर शो' चलाने की इजाज़त दी. गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी कनेक्शन के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर अभय सिंह से जयपुर में पुलिस पूछताछ करने उनके होटल पहुंची थी. दरअसल अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

आकाश आनंद के खिलाफ एक्शन में मायावती, पद छीनने के 24 घंटे के भीतर पार्टी से भी निकाला

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक चौंका देने वाले फैसले में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आकाश को पार्टी छोड़ने का कारण उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव को बताया गया है. मायावती ने एक्स पोस्ट में इस बात की पुष्टि की और कहा कि पार्टी और मूवमेन्ट की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

'शहजादी को UAE में 15 फरवरी को दे दी गई थी फांसी', केंद्र सरकार ने कोर्ट को दी जानकारी

अबू धाबी में चार महीने के शिशु की कथित हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय महिला शहजादी खान को 15 फरवरी को फांसी दी जा चुकी है. विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उत्तर प्रदेश की निवासी शहजादी खान को 15 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात में फांसी दे दी गई थी. एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और 5 मार्च को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. 

Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया को SC से बड़ी राहत, फिर कर सकेंगे Podcast, अभ्रद भाषा का इस्तेमाल पर लगाई फटकार

रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इलाहाबादिया के 'द रणवीर शो' चलाने की इजाज़त दी. बेंच ने केंद्र सरकार से नियमन बनाने का निर्देश दिया लेकिन इस बात का ध्यान रखते हुए कि उससे अभिव्यक्ति के अधिकार का हनन न हो. कोर्ट ने पहले रणवीर के सभी शो पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कहा कि रणवीर ऐसा हलफनामा दे कि वह ख्याल रखेगा कि उसके शो में भद्रता और नैतिकता के प्रति कोई आपत्तिजनक बात नहीं होगी. शो ऐसा होगा जिसे सभी उम्र के लोग देख सकें.

अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश... फरीदाबाद से हैंड ग्रेनेड के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, ISI से ली थी ट्रेनिंग

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी कनेक्शन के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान (19) पुत्र अबूबकर के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) का निवासी है. संदिग्ध को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया, जहां वह आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था. उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत निष्क्रिय करा दिया.

Advertisement

IIT बाबा ने दी सुसाइड की धमकी, होटल पहुंची पुलिस तो बोले- मैं गांजा पिए हुए था

सोशल मीडिया पर 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर अभय सिंह से जयपुर में पुलिस पूछताछ करने उनके होटल पहुंची थी. दरअसल अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा से सवाल-जवाब किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement