Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 सितंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

10 दिन तक चांद से जुड़े रहस्य सुलझाने की कोशिशों के बाद आखिर हमारा प्रज्ञान रोवर गहरी नींद में सो गया. चांद पर अब एक लंबी रात है और माइनस 200 के तापमान में प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर का काम करना मुमकिन नहीं है, लेकिन स्लीप मोड में जाने से पहले रोवर और लैंडर ने कई ऐसी जानकारियां हमें दे दी हैं

अमित शाह- फाइल फोटो अमित शाह- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

10 दिन तक चांद से जुड़े रहस्य सुलझाने की कोशिशों के बाद आखिर हमारा प्रज्ञान रोवर गहरी नींद में सो गया. चांद पर अब एक लंबी रात है और माइनस 200 के तापमान में प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर का काम करना मुमकिन नहीं है, लेकिन स्लीप मोड में जाने से पहले रोवर और लैंडर ने कई ऐसी जानकारियां हमें दे दी हैं, जिनसे मानवता का भला हो सकता है. एक देश और एक चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें ब्रीफिंग दी. एशिया कप 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीच टूर्नामेंट में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एक बड़ा फैसला ले सकता है. वो श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबलों को पल्लेकेल में शिफ्ट कर सकता है. मैचों को शिफ्ट करने के लिए दांबुला वेन्यू पर भी विचार किया जा रहा है.

Advertisement


आराम पर प्रज्ञान, मिशन पर सूर्ययान... पढ़ें- 'सोने' से पहले चंद्रयान-3 ने क्या जानकारियां दीं, अब आदित्य-L1 से क्या उम्मीदें?

10 दिन तक चांद से जुड़े रहस्य सुलझाने की कोशिशों के बाद आखिर हमारा प्रज्ञान रोवर गहरी नींद में सो गया. चांद पर अब एक लंबी रात है और माइनस 200 के तापमान में प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर का काम करना मुमकिन नहीं है, लेकिन स्लीप मोड में जाने से पहले रोवर और लैंडर ने कई ऐसी जानकारियां हमें दे दी हैं, जिनसे मानवता का भला हो सकता है.

'एक देश एक चुनाव' की तैयारी तेज, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मिले कानून मंत्रालय के टॉप अधिकारी

एक देश और एक चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें ब्रीफिंग दी. दरअसल, कोविंद लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने की जांच करने और सिफारिशें करने के लिए उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख हैं. सरकार ने शनिवार को आठ सदस्यीय समिति को अधिसूचित किया था.

Advertisement

बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा को बनाया प्रत्याशी https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/rajyasabha-by-election-list-bjp-candidate-dinesh-sharma-ntc-1771203-2023-09-03

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लिए डॉ. दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. ऊपरी सदन की यह सीट बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर 15 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन वोटों की गिनती होगी.

Asia Cup 2023 Matches Rescheduled: एशिया कप से बड़ी खबर, कोलंबो में होने वाले मुकाबले इस स्टेडियम में होंगे शिफ्ट! जानिए वजह https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/asia-cup-2023-matches-scheduled-to-be-held-in-colombo-likely-to-be-shifted-to-pallekele-due-to-rain-india-vs-pakistan-match-tspo-1771294-2023-09-03

एशिया कप 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीच टूर्नामेंट में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एक बड़ा फैसला ले सकता है. वो श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबलों को पल्लेकेल में शिफ्ट कर सकता है. मैचों को शिफ्ट करने के लिए दांबुला वेन्यू पर भी विचार किया जा रहा है. मगर पल्लेकेल में शिफ्ट होने की संभावना ज्यादा बताई जा रही है. बता दें कि कोलंबो में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक यहां लगातार बारिश होगी. यही कारण है कि एसीसी ने कोलंबो के सारे मुकाबले शिफ्ट करने का फैसला किया है.

INDIA गठबंधन के नेता कहते हैं सनातन धर्म को खत्म कर दो, तुष्टिकरण के लिए किया अपमान: अमित शाह https://www.aajtak.in/elections/rajasthan-assembly-elections-2023/story/amit-shah-hits-out-congress-and-dmk-on-sanatan-dharma-in-rajastahan-ntc-1771187-2023-09-03

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राजस्थान के डूंगरपुर से भारतीय जनता पार्टी की 'परिवर्तन यात्रा' का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. शाह ने बताया कि भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' 19 दिन में 2,500 किमी घूमेगी और 52 विधानसभाओं से संपर्क करेगी.156 जगह छोटी सभाएं, 52 जगह पर सभाएं और 56 जगह पर बड़ी सभाएं कर पूरे राजस्थान में परिवर्तन का संकल्प लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement