Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आखिरकार राज्यसभा में कई घंटे तक हुई चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. गुरुवार पूरे दिन एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई. राज्यसभा में बिल के विरोध में 95 वोट पड़े और बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पास हुआ था.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

आखिरकार राज्यसभा में कई घंटे तक हुई चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. गुरुवार पूरे दिन एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई. राज्यसभा में बिल के विरोध में 95 वोट पड़े और बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पास हुआ था.

1) अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस, क्रांति-उपकार जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए रहे मशहूर

Advertisement

बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुबह करीबन 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति मूवीज की थी इसलिए फैंस उन्हें प्यार से 'भारत कुमार' भी बुलाते थे. वो क्रांति, उपकार जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर थे.

2) वक्फ बिल: सरकार ने ऐसे पार की दो दिन में दोहरी बाधा, स्लॉग ओवर में पलटी मारकर BJD ने मुकाबला और भी रोचक बना दिया

आखिरकार राज्यसभा में कई घंटे तक हुई चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. गुरुवार पूरे दिन एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई. राज्यसभा में बिल के विरोध में 95 वोट पड़े और बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े. इससे पहले बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पास हुआ था.

Advertisement

3) योगी सरकार का वक्फ संपत्तियों पर बड़ा फैसला, जानिए कौन सी संपत्ति जब्त करने का हुआ आदेश

वक्फ संशोधन बिल पास होते ही योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से घोषित संपत्तियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया शुरू कर दिया है. सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अभियान चलाकर ऐसी वक्फ संपत्तियों की पहचान करें जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हैं और जिन्हें नियमों के विरुद्ध वक्फ घोषित किया गया है. इन संपत्तियों को चिन्हित कर आगे जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

4) बैंकॉक में BIMSTEC समिट आज, मोहम्मद यूनुस भी हो रहे हैं शामिल, फिर श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की आज थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बिम्सटेक ((Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) समिट से इतर मुलाकात हो सकती है. हालांकि, अब तक ऐसी किसी मुलाकात को लेकर दोनों देशों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अगर यूनुस की पीएम मोदी से मुलाकात होती है, तो यह पिछले साल अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यभार संभालने के बाद पहली बार होगा.

Advertisement

5) US Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से बढ़ा मंदी का खतरा... अमेरिकी शेयर बाजार क्रैश, 2.4 ट्रिलियन डॉलर साफ

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है. कल देर रात अमेरिकी बाजार में नॉर्मल दिनों से 3 से 4 गुना ज्‍यादा गिरावट आई, जिसका जिम्‍मेदार अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ को माना जा रहा है. अमेरिकी बाजार में इंट्राडे के दौरान Nasdaq 1000 अंक से ज्‍यादा या 5 फीसदी तक टूट गया, जबकि Dow Jons इंडेक्स में 1600 अंक या करीब 4 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement