Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 अगस्त 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई थी. वहीं, मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, सच्चाई की जीत तो होनी ही थी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है. सत्यमेव जयते… सत्य की जीत हो गई. डेमोक्रेसी की जीत हो गई.

नूंह में हिंसा के बाद तनाव नूंह में हिंसा के बाद तनाव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई थी. वहीं, मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, सच्चाई की जीत तो होनी ही थी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है. सत्यमेव जयते… सत्य की जीत हो गई. डेमोक्रेसी की जीत हो गई. जानिए चार अगस्त शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1) नूंह हिंसा में एंबुलेंस का भी इस्तेमाल? बजरंग दल नेता की हत्या से जुड़े CCTV फुटेज से उठे सवाल

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई थी.

2) 'आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती...', सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी का पहला बयान

मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, सच्चाई की जीत तो होनी ही थी. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज बड़ा खुशी का दिन है. सत्यमेव जयते… सत्य की जीत हो गई. डेमोक्रेसी की जीत हो गई.

Advertisement

3) ज्ञानवापी में खुदाई की मनाही, वजूखाने को छोड़कर बाकी हिस्से का ASI सर्वे... SC के फैसले की बड़ी बातें

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ASI के वैज्ञानिक सर्वे की अनुमति दे दी है. सीजेआई ने कहा कि मस्जिद को छुआ न जाए और कोई खुदाई न हो. सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभी पक्षों के हमने सुना हैं. हाईकोर्ट ने ASI के एडिशन डायरेक्टर जनरल के बयान के दर्ज किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा ASI ने अदालत को भरोसा दिया है कि किसी भी तरह से इमारत को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.

4) राहुल गांधी को 'सुप्रीम राहत' के बाद क्या बोले पूर्णेश मोदी?

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं. फैसले के बाद पूर्णेश मोदी से मीडिया ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.

5) समय से पहले भंग हो रही PAK की संसद, क्या है शहबाज सरकार का प्लान?

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के साझेदारों के सम्मान में आयोजित भोज में शरीफ ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रपति अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर देंगे, संसद का निचले सदन नेशनल असेंबली भंग हो जाएगी. शरीफ जल्द ही यह अधिसूचना राष्ट्रपति को भेजने की योजना बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement