
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली है, जिसमें देशभर से कार्यकर्ता जुट रहे हैं. पार्टी ने इस रैली की विशेष तैयारी की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कांग्रेस से अपना 5 दशक पुराना नाता तोड़ लिया था. गुलाम नबी आजाद रविवार (आज) को जम्मू से अपनी नई राजनीतिक यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. गणेश पंडाल में नाचते हुए एक कलाकार की मौत हो गई. घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे. हनुमान की कॉस्ट्यूम पहने कलाकार अचानक स्टेज पर गिर गया. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर से जुट रहे हैं कार्यकर्ता
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली है, जिसमें देशभर से कार्यकर्ता जुट रहे हैं. पार्टी ने इस रैली की विशेष तैयारी की है. कांग्रेस की रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, करीब 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता AICC मुख्यालय में एकत्रित होंगे. यहां से बसों के जरिए एक साथ रैली के लिए रामलीला मैदान जाएंगे.
Mainpuri: गणेश उत्सव पर हनुमान बनकर डांस कर रहा था युवक, ऐसा गिरा कि स्टेज पर ही हो गई मौत
गणेश पंडाल में नाचते हुए एक कलाकार की मौत हो गई. घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे. हनुमान की कॉस्ट्यूम पहने कलाकार अचानक स्टेज पर गिर गया. लोगों को लगा कि वो अभिनय कर रहा है. थोड़ी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों पास जाकर उसे देखा. लोग आनन-फानन में अचेत कलाकार को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की है.
कानपुर देहात: मंदिर परिसर में फंदे से लटकता मिला गोरक्षक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक मंदिर परिसर के अंदर गौरक्षक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला है. मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ज्योतिष गांव का है. एक तरफ वारदात के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं तो वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
JK: गुलाम नबी आजाद की जम्मू में जनसभा आज, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कांग्रेस से अपना 5 दशक पुराना नाता तोड़ लिया था. गुलाम नबी आजाद रविवार (आज) को जम्मू से अपनी नई राजनीतिक यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. लिहाजा पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद 4 सिंतबर को सैनिक कॉलोनी में जनसभा करेंगे. जम्मू में होने वाली इस रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनसभा स्थल पर 20,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. दरअसल आज होने वाली इस रैली को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि आजाद आज अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं.
झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के ATC रूम में घुसने का विवाद बढ़ता जा रहा है. अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज की गई है और इसमें देवघर के जिला आयुक्त (DC) के खिलाफ देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. दिल्ली की नॉर्थ एवेंन्यू पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है. आगे की जांच के लिए इस प्राथमिकी को झारखंड के कुंडा थाने में भेजा जाएगा.