Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 05 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है.

रमेश बिधूड़ी ने विवादास्पद बयान पर माफी मांगी है (फाइल फोटो) रमेश बिधूड़ी ने विवादास्पद बयान पर माफी मांगी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथग्रहण शेड्यूल है, लेकिन इस बीच पूरे देश में अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा. होटल कंपनी OYO ने नए साल में अपना नियम बदला है. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रोहिणी की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया.

Advertisement

'किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं', प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

बीजेपी के पूर्व सांसद और अब कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा कि किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिए गए बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था, लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं.

संभल हिंसा: CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला सलीम दिल्ली से अरेस्ट, सीलमपुर में काट रहा था फरारी

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंसा के बाद से वह दिल्ली के सीलमपुर एरिया में छुपा था. आरोपी के दिल्ली के सीलमपुरी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी. हिंसा के दौरान एसपी केके विश्नोई के साथ ही सीओ अनुज चौधरी भी गोली लगने से घायल हुए थे. आरोपी से एक तमंचा, 5 कारतूस और खोखा बरामद हुआ है.

Advertisement

बाइडेन कर रहे ट्रंप का अपमान? नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर आखिर क्यों आधा झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथग्रहण शेड्यूल है, लेकिन इस बीच पूरे देश में अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा. आमतौर पर ऐसा किसी के सम्मान में किया जाता है, लेकिन ट्रंप हैरान हैं कि उनके शपथ के मौके पर अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. दरअसल, जो बाइडेन प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में एक महीने का राष्ट्रीय शोक लागू किया है, और इस दौरान झंडे को आधा झुकाने की परंपरा है. 

OYO में अनमैरिड कपल की 'नो-एंट्री'... नए साल में कंपनी ने बदला नियम, यहां से शुरुआत

ओयो (OYO) की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढ़ना और वहां रहना आसान हुआ है. लेकिन कंपनी ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने का फैसला किया है. अब तक ओयो में कपल्स को आसानी से रूम मिल जाता था, लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है. ये ताजा बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया जा रहा है.

Advertisement

'प्रधानमंत्री जी आज 38 मिनट बोले और 29 मिनट दिल्ली के लोगों को गालियां दीं', केजरीवाल का तीखा हमला

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रोहिणी की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं, दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज 38 मिनट बोले और 29 मिनट तक दिल्ली के लोगों को और दिल्ली के लोगों को चुनी हुई सरकार को गालियां देकर गए हैं. चुनकर गालियां दी हैं, प्रधानमंत्री जी से उम्मीद है कि वह देश को दिशा देंगे, मैं उनके निजी हमलों पर नहीं जाना चाहता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement