आज की ताजा खबर, 06 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: GitHub पर Bulli bai ऐप बनाने वाले को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को निशाने पर लेकर उनकी बोली तक लगाई जा रही थी.
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि इसमें पंजाब सरकार या फिर कांग्रेस का जो भी सदस्य शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं और पीएम के काफिल को रोकने वालों के इरादे ठीक नहीं थे. मैं इसे सही नहीं मानता हूं. जो भी इस घटना में शामिल होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. (इनपुट - रोशन जयसवाल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक होने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के अभी हाल के पंजाब दौरे में जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति-चिंतनीय है. इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके ताकि आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने पूरी घटना को दुखद बताते हुए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की चूक चिंताजनक निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.
नीतीश कुमार ने पंजाब की चन्नी सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि जब प्रधानमंत्री किसी भी राज्य की यात्रा करते हैं तो उनको सुरक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार का दायित्व होता है. (इनपुट - रोहित सिंह)
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (INSTS) के लिए ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (GRC) के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत लगभग 10,750 सर्किट किलोमीटर (CKM) ट्रांसमिशन लाइन जोड़ेगी और सबस्टेशनों में लगभग 27,500 मेगा वोल्ट-एम्पीयर (एमवीए) का भी इजाफा होगा.
यह योजना से सात राज्यों गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में लगभग 20 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा (आरई) बिजली परियोजनाओं के ग्रिड एकीकरण में सुविधा होगी. (इनपुट - हिमांशु शर्मा)
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री की रक्षा बहुत महत्वपूर्ण है चाहे मोदी जी हो या फिर कोई और. अगर प्रधानमंत्री की ही सुरक्षा ना हो पाए तो पूरे विश्व में देश की बदनामी होती है. इसके क्या कारण हैं इस पर हमें जाना होगा क्योंकि अंत में फैसला तो SPG ही करती है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कौन सा रूट चेंज किया, कितना समय मिला , रूट चेंज के बाद व्यवस्था हो सकती है या नहीं इस पर कदम तो एसपीजी को ही उठाना था. (इनपुट - रवीशपाल सिंह)
यूपी के मैनपुरी में सैनिक स्कूल का नाम बदला जाएगा. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर अब यह सैनिक स्कूल जाना जाएगा. 7 दिसंबर को कुन्नूर में एक हेलिकॉफ्टर हादसे में बिपिन रावत की हो गई थी मौत.
अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने इटली से कोरोना संक्रमित यात्रियों के आने को लेकर बताया कि जिस विमान में लोग संक्रमित पाए गए हैं वो मिलान से आने वाली एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर उड़ान थी, यात्रियों की कुल संख्या 179 थी और बच्चों को छूट देने के बाद 160 यात्री थे. इनमें से 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को दे दी गई है.
पीएम की सुरक्षा में चूक के मसले पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बंठिडा वापस आकर PM बयान देते हैं कि मैं सुरक्षित लौट आया इसलिए धन्यवाद। क्या आपकी गाड़ी पर पथराव हुआ, क्या आपको काले झंडे दिखाए गए? ऐसी क्या घटना घट गई कि आपको ये बयान देने की जरूरत पड़ी, इसका मतलब है कि आप विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं.
वह आगे बोले कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए ये षड्यंत्र रचा गया, चुनी हुई सरकार को बदनाम करके कैसे अपदस्थ किया जा सके इसके लिए सारी योजनाएं बनाई गईं। कुर्सियां खाली थीं तो वहां जा क्यों रहे थे?
बघेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए था, इतना नीचे आकर बयान नहीं देना चाहिए था कि जान बच गई। राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह से बयान दिया, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
GitHub पर Bulli bai ऐप बनाने वाले को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को निशाने पर लेकर उनकी बोली तक लगाई जा रही थी. इस मामले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में मुंबई पुलिस अब तक श्वेता सिंह, विशाल कुमार और मयंक रावल को गिरफ्तार कर चुकी है. श्वेता सिंह को उत्तराखंड से अरेस्ट किया गया था. वह कुल 21 साल की है.
चुनाव आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों से कोविड संक्रमण के फैलाव और उससे निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों पर आज जानकारी लेगा. आयोग समय समय पर टीकाकरण और अन्य उपायों और इंतजामों पर पहले भी स्वास्थ्य सचिव और अन्य संबंधित विभागों के प्रमुखों से जानकारी लेता रहा है. यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों की घोषणा से पहले आज होने जा रही मीटिंग अहम मानी जा रही है. (इनपुट - संजय शर्मा)
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला अभी थमा नहीं है. अब पंजाब में बीजेपी का डेलिगेशन राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलेगा. यह मीटिंग सुबह 11 बजे होगी. डेलिगेशन का नेतृत्व पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा करेंगे.