Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 06 जुलाई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

एनसीपी पर कब्जे की जंग तेज हो गई है. दोनों गुटों के बीच शक्ति परीक्षण देखने को मिल रहा है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों के साथ-साथ अपने सहयोगी दलों से भी घिरती नजर आ रही है. 

अजित पवार और शरद पवार (फाइल फोटो) अजित पवार और शरद पवार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

एनसीपी पर कब्जे की जंग तेज हो गई है. दोनों गुटों के बीच शक्ति परीक्षण देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले शरद पवार और अजित पवार गुट ने अलग-अलग बैठकें बुलाई थीं, जिसमें अजित गुट ने बढ़त हासिल की है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की. यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों के साथ-साथ अपने सहयोगी दलों से भी घिरती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में चल रही चाचा-भतीजे की राजनीतिक लड़ाई अब बिहार में भी एंट्री लेती नजर आ रही है. उत्तराखंड से महाराष्ट्र तक देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

1- अजित पवार की बगावत से दो दिन पहले की वो सीक्रेट मीटिंग, जिसने खिसका दी शरद पवार की सियासी जमीन 

एनसीपी पर कब्जे की जंग तेज हो गई है. दोनों गुटों के बीच शक्ति परीक्षण देखने को मिल रहा है. एक दिन पहले शरद पवार और अजित पवार गुट ने अलग-अलग बैठकें बुलाई थीं, जिसमें अजित गुट ने बढ़त हासिल की है. दो जुलाई को बगावत के बाद दोनों गुट अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं. शरद पवार के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके सामने पार्टी, सिंबल और विधायकों को साधने की चुनौती है. जबकि अजित गुट लगातार पार्टी, विधायकों और सिंबल पर दावा मजबूत करते देखा जा रहा है. 

2- पंजाब के पूर्व CM से आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ, चन्नी बोले- अखबारों में छपवा दें मेरी 169 करोड़ की संपत्ति 

Advertisement

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की. मोहाली में हुई इस पूछताछ से पहले विजिलेंस चन्नी से अप्रैल और जून में दो बार पूछताछ कर चुका है. उन्होंने सीएम भगवंत मान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैंने घोटाला किया है तो मेरी संपत्ति को अखबारों में छपवा दें.

3- UCC पर बीजेपी को सहयोगी दलों से लगातार मिल रहे झटके, अब AIADMK ने किया विरोध 

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों के साथ-साथ अपने सहयोगी दलों से भी घिरती नजर आ रही है. नगालैंड, मेघायल, पंजाब के बाद तमिलनाडु में उसके सहयोगी दल एआईएडीएमके ने यूसीसी का विरोध कर दिया है. सभी का कहना है कि यह कानून आने से भारत के अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के धार्मिक अधिकारों पर बुरा असर पड़ेगा.

4- बिहार में होगा महाराष्ट्र जैसा घमासान! चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस में लोकसभा सीट को लेकर ठनी 

 

महाराष्ट्र में चल रही चाचा-भतीजे की राजनीतिक लड़ाई अब बिहार में भी एंट्री लेती नजर आ रही है. कारण, यहां हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री रहे स्व. रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और बेटे चिराग पासवान आमने-सामने नजर आ रहे हैं.

5- लखनऊ-गाजियाबाद में गरज के साथ बरसेंगे बादल, दिल्ली में भी हल्की बारिश, जानें आज का मौसम 

Advertisement

उत्तराखंड से महाराष्ट्र तक देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो देशभर में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. आज नई दिल्ली में हल्की बारिश देखी जाएगी. IMD के मुताबिक, नई दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement