
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है. भारत की सिलिकॉन वैली कही जाने वाले बेंगलुरु शहर में पानी का भयानक संकट खड़ा हो गया है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर यात्रा पर जा रहे हैं. बेंगलुरु में एक मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
किडनैपिंग केस में बाहुबली धनंजय सिंह को सात साल की सजा, लोकसभा चुनाव लड़ने का किया था ऐलान
उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. अपहरण और रंगदारी के एक मामले में मंगलवार को MP-MLA कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे धनंजय सिंह का सियासी भविष्य अब अंधेरे में नजर आ रहा है.
भारत की सिलिकॉन वैली कही जाने वाले बेंगलुरु शहर में पानी का भयानक संकट खड़ा हो गया है. आलम ये है कि बेंगलुरु की कई सोसायटियों में पीने के पानी का दुरुपयोग करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. निगरानी के लिए स्पेशल गार्ड को तैनात किया गया है. बेंगलुरु भारत का वो शहर है, जिसकी तुलना अमेरिका की सिलिकॉन वैली से की जाती है.
'कल मोदी की रैली में मत जाना...', कश्मीरियों को इंटरनेशनल नंबर्स से आ रहे धमकी भरे कॉल, ISI की साजिश
अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर यात्रा पर जा रहे हैं. गुरुवार को पीएम श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. श्रीनगर में कल होने वाली पीएम की इस जनसभा से पहले कश्मीर के लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसमें स्थानीय लोगों को पीएम की जनसभा में शामिल न होने की धमकी दी गई है.
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस: NIA ने जारी की हमलावर की तस्वीर, सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु में एक मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में संदिग्ध हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का नकद इनाम देने की बुधवार को घोषणा की है. एनआईए ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर कैफे में प्रवेश करते समय टोपी, मास्क और चश्मा पहने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ ही एजेंसी ने फोन नंबर और ईमेल साझा किए है, जहां लोग अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी भेज सकते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे को वेंटिलेटर पर रखा गया, लंग्स इंफेक्शन से हुई हालत गंभीर
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) की तबीयत काफी खराब हो गई है. उन्हें लंग्स इन्फेक्शन के चलते करीब 12 दिन पहले दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मगर, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर अब उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया गया है.