Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 07 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. दिल्ली में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. दूसरी तरफ दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे.'

EC ने किया दिल्ली चुनाव का ऐलान (Photo: PTI) EC ने किया दिल्ली चुनाव का ऐलान (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. दिल्ली में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. दूसरी तरफ दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे.' कच्छ जिले के भुज तालुका के कंढेराई गांव में 22 वर्षीय एक लड़की 560 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. एजेंसियों ने मिलकर 33 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़की को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा. जांच डॉक्टरों ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया. नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत मिल गई है. कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी. बेटे की मौत के बाद इंजीनियर की मां ने कोर्ट से अपने नाती की कस्टडी की मांग की थी. इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Delhi Chunav 2025 Schedule: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान... 8 को घोषित होंगे नतीजे, 1.55 करोड़ वोटर चुनेंगे नई सरकार

इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित होंगे. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इस बार दिल्ली में 1,55,24,858 (1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858) मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 13033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

'तीन महीने में मुझे दो बार CM आवास से बाहर निकाला', आतिशी का आरोप, PWD की आई सफाई

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम आतिशी के साथ सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे.

कच्छ: 490 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की को 34 घंटे बाद बाहर निकाला, हुई मौत

कच्छ जिले के भुज तालुका के कंढेराई गांव में 22 वर्षीय एक लड़की 560 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पुलिस और दमकल विभाग समेत कई एजेंसियों ने मिलकर 33 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़की को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा. जांच डॉक्टरों ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 31 मार्च तक मिली अंतरिम जमानत, रेप केस में काट रहा उम्रकैद की सजा

नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत मिली है. अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जिंदगी की आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक के लिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है.

Advertisement

'कितने साल पहले बच्चे से मिले थे?', जब अतुल सुभाष की मां से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल

बेंगलुरु में रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी. बेटे की मौत के बाद इंजीनियर की मां ने कोर्ट से अपने नाती की कस्टडी की मांग की थी. इसको लेकर इंजीनियरिंग की मां ने कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसमें कहा गया था कि पोते की कस्टडी हम लोगों को दी जाए. साथ ही यह भी कहा गया था कि अभी बच्चा कहां है, इसका नहीं पता है. इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. वहीं, अगली सुनवाई अब 20  जनवरी को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement