Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जून 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: बिहार के काराकाट से चुनाव हारने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का दर्द सामने आया है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सबको बताया गया है कि मैं हारा या हराया गया हूं. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया है. वहीं, हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद हंगामा मचा हुआ है. एक CISF की महिला जवान पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप है.

Upendra Kushwaha/Pawan Singh (File Photo) Upendra Kushwaha/Pawan Singh (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

बिहार के काराकाट से चुनाव हारने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का दर्द सामने आया है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सबको बताया गया है कि मैं हारा या हराया गया हूं. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया है. वहीं, हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद हंगामा मचा हुआ है. एक CISF की महिला जवान पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप है. जानें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'सबको पता है मैं हारा या हराया गया हूं, पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया...' उपेंद्र कुशवाहा बोले

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब बिहार में एनडीए में आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है. उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट सीट पर मिली हार को लेकर खुद के साथ विश्वासघात होने की तरफ इशारा किया है. मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'चूक हुई या चूक करवाया गया ये सबको मालूम है. हमें खुलकर बोलने की जरूरत नहीं है. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया ये सब लोगों को पता है हमको कुछ नहीं कहना है. सभी लोगों को पता है सब कुछ. अब किसी से इस बारे में बात करके क्या फायदा.'

2. मोदी कैबिनेट में घट सकती है यूपी की हिस्सेदारी... 7 मंत्री चुनाव हारे, अब ये हैं मंत्री पद की रेस में!

Advertisement

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज दिल्ली में होने वाली NDA की संसदीय बोर्ड की बैठक केंद्र की आगामी सरकार और सहयोगी दलों के लिए काफी अहम होने वाली है. इसके साथ ही ये मीटिंग उत्तर प्रदेश के लिए भी महत्वपूर्ण होगी. इसकी वजह ये है कि सहयोगी दल सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों की मांग कर रहे हैं. जबकि यूपी में NDA के 'दोस्तों' में से जनता ने सिर्फ अपना दल की अनुप्रिया पटेल को ही चुनकर संसद भेजा है. इतना ही नहीं, यूपी में बीजेपी के अपने प्रदर्शन को देखते हुए भी उत्तर प्रदेश का रुतबा केंद्र सरकार में कम हो सकता है.

3. फर्जी आधार कार्ड के जरिए संसद भवन में घुसने की कोशिश नाकाम, तीन आरोपियों को CISF ने पकड़ा

संसद भवन परिसर में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर 'जाली' आधार कार्ड का उपयोग करके हाई सिक्योरिटी वाले संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को सीआईएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया.

4. क्या है कंगना रनौत का 4 साल पुराना बयान? जिससे भड़की CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 साल पुराना एक ट्वीट.

Advertisement

5. पहले भंयकर गिरावट... अब शानदार रिकवरी, शेयर बाजार में आगे क्‍या होने वाला है?

चार जून को चुनाव नतीजे NDA के मुताबिक नहीं आने के कारण शेयर बाजार (Stock Market) में सुनामी आ गई और सेंसेक्‍स-निफ्टी भरभरा कर गिर गए. सेंसेक्‍स 6000 अंक से ज्‍यादा तो निफ्टी 1900 अंक से ज्‍यादा टूट गया था. हालांकि पिछले दो दिनों के दौरान शेयर बाजार में शानदार रिकवरी हुई है. Sensex करीब 3000 अंक चढ़ चुका है, जबकि निफ्टी ने 1000 अंक चढ़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement