Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ कांग्रेस से नाखुश नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने भी इशारों-इशारों में अपनी नाराजगी जताई है.

मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमल नाथ (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमल नाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमल नाथ ने संगठन से नाराजगी जाहिर की है. वहीं, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को क्लीन चिट दे दी है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. 'मुझे पूछा ही नहीं जाता...', कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ ने जताई नाराजगी, दिग्विजय ने भी सुर में सुर मिलाए

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता कमल नाथ ने संगठन से नाराजगी जाहिर की है. 26 जनवरी को महू में महारैली होने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य सीनियर लीडर्स के शिरकत करने की उम्मीद है.

2. उफ्फ ये दिल्ली की सर्दी! बारिश से पहले और बढ़ेगी ठंड, इस हफ्ते 5 डिग्री तक गिरेगा पारा, कोहरा भी बढ़ाएगा मुश्किल

दिल्ली में पिछले दिनों हल्की बारिश के बाद से तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है, जिसने दिल्लीवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. सुबह के वक्त कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा देखने को मिलता है.

3.कनाडा का मैप शेयर कर ट्रंप ने उस पर लिख दिया 'स्टेट ऑफ USA', भड़के कनाडाई नेता

Advertisement

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय हाइपर एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने शपथ लेने से पहले ही अपने एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है. उनके इरादे क्लियर हैं कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने का मूड बना चुके हैं.

4. 29 आरोपी, 4 वजह और 180 गवाह... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की 4590 पन्नों वाली चार्जशीट में कई झोल

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को क्लीन चिट दे दी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, बाबा के कत्ल का असली मास्टरमाइंड लॉरेंस नहीं बल्कि उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई है.

5. सुकमा: शहीद जवान को दो महीने के बेटे ने दी अंतिम विदाई, लोगों की आंखों से बहने लगे आंसू

हाल में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे. मंगलवार को इन जवानों का अंतिम संस्कार किया गया. जवानों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement