Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले में मारे गए एसआरपीएफ कांस्टेबल के पिता ने बुधवार को आरोपी तहव्वुर राणा के लिए फांसी की सजा की मांग की है. गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित किया.

Advertisement
तहव्वुर राणा के लिए फांसी की मांग तहव्वुर राणा के लिए फांसी की मांग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले में मारे गए एसआरपीएफ कांस्टेबल के पिता ने बुधवार को आरोपी तहव्वुर राणा के लिए फांसी की सजा की मांग की है. गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित किया. ट्रंप ने चीन पर 104% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके जवाब में आज चीन ने घोषणा की कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसे देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को दोपहर 12 बजे तक चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बिहार के गया से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की नातिन सुषमा कुमारी की उसके ही पति रमेश कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

26/11 मुंबई आतंकी हमला: तहव्वुर राणा के लिए फांसी की मांग, शहीद के पिता बोले- उसे जिंदा नहीं छोड़ना!

साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले में मारे गए एसआरपीएफ कांस्टेबल के पिता ने बुधवार को आरोपी तहव्वुर राणा के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने 16 साल पहले हुए नरसंहार के बाद उपजे मानसिक अवसाद के बारे में बताया है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को जल्द ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने की उम्मीद है.

'आजादी से पहले बस अंग्रेजों से नहीं, RSS से भी लड़े', कांग्रेस अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अधिवेशन को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को याद करते हुए की. उन्होंने कहा, '100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. 150 साल पहले सरदार पटेल का जन्म हुआ था. गांधीजी, सरदार पटेल ये कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. अभी अजय लल्लू ने कहा कि मैं पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों के लिए काम कर रहा हूं.'

Advertisement

थम नहीं रही ट्रंप और जिनपिंग की टैक्स वॉर, अब चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% एक्स्ट्रा टैरिफ

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार ट्रेड वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिन ट्रंप ने चीन पर 104% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके जवाब में आज चीन ने घोषणा की कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएगा, जो पहले घोषित 34 प्रतिशत से काफी ज्यादा है.

भीषण गर्मी का कहर शुरू, भोपाल में 8वीं तक के स्कूलों का समय बदला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में दोपहर 12 बजे के बाद पढ़ाई नहीं होगी. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

Bihar: गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन को मारी गोली, हत्या के बाद आरोपी पति फरार

बिहार के गया से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की नातिन सुषमा कुमारी की उसके ही पति रमेश कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement