Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

विपक्षी इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी गठबंधन एकजुट हो गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंदोलन के अगले चरण के बारे में जानकारी दी. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 14 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो: PTI) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

विपक्षी इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी गठबंधन एकजुट हो गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंदोलन के अगले चरण के बारे में जानकारी दी. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 14 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संसद के इस सत्र या अगले सत्र के दौरान 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक पेश कर सकती है. इस बिल को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा जा सकता है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. मल्होत्रा अब मौजूदा RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सोमवार को अपने गृह राज्य राजस्थान के लिए अपनी कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने आने वाले वर्षों में सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, सपा-TMC ने दिया समर्थन

संसद के चालू शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों का तापमान हाई है. अब विपक्षी इंडिया ब्लॉक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी गठबंधन एकजुट हो गया है और समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बताए जा रहे हैं.

किसानों का कल अनशन... दो दिन बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी, पंजाब सरकार से की ये अपील

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंदोलन के अगले चरण के बारे में जानकारी दी. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 14 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं. उनकी किडनी और लिवर डैमेज हो रहे हैं. सरकार असंवेदनशील है. किसानों के मुद्दों को लेकर ना सरकार गंभीर है और ना विपक्ष. 

Advertisement

'एक देश-एक चुनाव' की तैयारी तेज, बिल को इस सत्र में पेश कर JPC को भेज सकती है सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संसद के इस सत्र या अगले सत्र के दौरान 'एक देश, एक चुनाव' (One Nation, One Election) विधेयक पेश कर सकती है. इस बिल को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा जा सकता है. एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.

संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास के कार्यकाल का कल आखिरी दिन

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. मल्होत्रा अब मौजूदा RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. बता दें, 10 दिसंबर को RBI के गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है. संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे. 

'राजस्थान में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा आदित्य बिड़ला ग्रुप', कुमार मंगलम बिड़ला की घोषणा

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने सोमवार को अपने गृह राज्य राजस्थान के लिए अपनी कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने आने वाले वर्षों में सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी, टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement