Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी. दक्षिणी मैक्सिको में एक सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. वहीं गुजरात के बनासकांठा के थराद नेशनल हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां खेंगरपुरा गांव के पास रेत से भरा एक डम्पर पलट गया जिससे सड़क के साइड में मजदूरी करने वाले 4 मजदूरों की मौत हो गई.

दिल्ली की CM आतिशी (Source: PTI/File) दिल्ली की CM आतिशी (Source: PTI/File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी. दक्षिणी मैक्सिको में एक सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. वहीं गुजरात के बनासकांठा के थराद नेशनल हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां खेंगरपुरा गांव के पास रेत से भरा एक डम्पर पलट गया जिससे सड़क के साइड में मजदूरी करने वाले 4 मजदूरों की मौत हो गई. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ बिरयानी के नोटिस को लेकर बवाल मच गया है. इसको लेकर हिंदूवादी नेताओं ने वाइस चांसलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. मोतिहारी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बीजेपी के कद्दावर राष्ट्रीय नेता व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व बिहार सरकार के श्रम मंत्री का भाषण चल रहा था. लेकिन उसी मंच पर बैठे बीजेपी के पूर्व मंत्री, मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार व गोविंदगंज के बीजेपी विधायक सोने लगे. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

LIVE: आतिशी आज ही छोड़ेंगी CM पद, 11 बजे राजभवन में LG सक्सेना को सौंपेंगी इस्तीफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज सीएम पद से इस्तीफा देंगी. जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे वह राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपेंगी. शनिवार को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

मैक्सिको में बड़ा हादसा... ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 41 लोग जिंदा जले

दक्षिणी मैक्सिको में एक सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई. मैक्सिको के टबैस्को राज्य की सरकार ने एक बयान में कहा कि बस में 48 यात्री सवार थे, जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. बस कैनकन से टबैस्को आ रही थी. इस हादसे में बस में सवार 38 यात्रियों और दो ड्राइवरों की मौत हो गई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर की भी मौत हो गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिन्हें देखने से पता चलता है कि टक्कर के बाद बस आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह से जल गई.

Advertisement

गुजरात: बनासकांठा में सड़क किनारे काम रहे मजदूरों पर पलटा बालू लदा डम्पर, 4 की मौत

गुजरात के बनासकांठा के थराद नेशनल हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां खेंगरपुरा गांव के पास रेत से भरा एक डम्पर पलट गया. जिससे सड़क के साइड में मजदूरी करने वाले 4 मजदूरों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, डम्पर मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

AMU हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी के नोटिस पर बवाल, VC ने बताया ऐसी गलती कैसे हुई?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी के नोटिस को लेकर बवाल मच गया है. इसको लेकर  हिंदूवादी नेताओं ने वाइस चांसलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि हिंदूओं की आस्था के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

मंच से पूर्व केंद्रीय मंत्री दे रहे थे स्पीच, वहीं सो गए BJP के दो विधायक, VIDEO वायरल

एक ओर बीजेपी दिल्ली में मिली प्रचंड जीत का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार के मोतिहारी जिले में बीजेपी की पहल पर पिपराकोठी में किसान उन्नति मेला 2025 का आयोजन चल रहा है. जहां एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मंच पर बीजेपी के कद्दावर राष्ट्रीय नेता व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व बिहार सरकार के श्रम मंत्री का भाषण चल रहा था. लेकिन उसी मंच पर बैठे बीजेपी के पूर्व मंत्री, मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार व गोविंदगंज के बीजेपी विधायक सोने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement