
पीएम मोदी ने शनिवार को केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन से तबाह हुए इलाकों का दौरा किया. पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर रीतिका हुड्डा को वूमेन्स 76 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश में शनिवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जिसके बाद चीफ जस्टिस को इस्तीफा देना पड़ा. वहीं इजरायली सेना ने गाजा शहर के एक स्कूल पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है. इस हवाई हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें फिलहाल एक जवान के घायल होने की खबर भी है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन से तबाह हुए इलाकों का दौरा किया. चूरलमाला पहुंचे पीएम मोदी ने एक राहत शिविर का भी दौरा किया, जिसमें बड़े पैमाने पर भूस्खलन में विस्थापित हुए कई लोग रहते हैं. यहां प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू किए गए लोगों से बातचीत की, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जिन्होंने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया है.
भारतीय रेसलर रीतिका हुड्डा को वूमेन्स 76 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 10 जुलाई को खेले गए क्वार्टर फाइनल में रीतिका को शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2 बार की वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट किर्गिस्तान की एपेरी काइजी ने हराया. मुकाबले की समाप्ति के समय स्कोर 1-1 से बराबर था. लेकिन आखिरी अंक एपेरी काइजी को मिला था, जिसके चलते वह विजेता बनने में कामयाब रहीं.
बांग्लादेश में शनिवार को एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. प्रदर्शनकारियों ने ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को एक घंटे के भीतर इस्तीफा देने को कहा. प्रदर्शन को बढ़ता देख बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने न्यायपालिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया.
गाजा में पिछले 10 महीने से जारी इजरायल का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा हमले में इजरायली सेना ने गाजा शहर के एक स्कूल पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है. इस हवाई हमले में करीब 100 लोग मारे गए हैं, जबकि कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हमला अल-तबीन स्कूल पर किया गया.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, एक जवान घायल, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोपहर बाद हुई इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर भी है. जवान को अस्पताल ले जाया गया है. घने जंगल के अंदर आतंकियों की तलाश के साथ ऑपरेशन जारी है.