Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालु हर ओर उमड़ पड़े हैं, जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है और जाम से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित है. सोशल मीडिया पर लोग रणवीर इलाहबादिया को खरी खोटी सुना रहे हैं. अपनी टिप्पणी के बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. संसद में सोमवार को क्रिकेट का एक गंभीर मुद्दा उठाया गया. पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें.

महाकुंभ की तस्वीर महाकुंभ की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.शहर की सड़कों पर लगी जाम से स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मानवाधिकार आयोग ने रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखा है. संसद में सोमवार को क्रिकेट का एक गंभीर मुद्दा उठाया गया. यह मामला आकाशवाणी पर क्रिकेट कमेंट्री का था, जिसे ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने उठाया. पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

ठप हुआ काम-धाम... प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब, लोकल्स के लिए मुसीबत

लोग सड़कों पर जाम में फंसे हुए हैं और ट्रेन से अगर प्रयागराज आ रहे हैं तो क्या एसी क्लास, क्या जनरल क्लास सब जगह भीड़ है. लोग इंजन तक में घुसकर प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं. प्रयागराज व आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम के बिगड़ते हालात को देखते हुए अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को महाकुंभ में भेजा जा रहा है. विशेष विमान से एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश को प्रयागराज जाने का आदेश दिया गया गया है.

सिर्फ 28103 वोट AAP को और मिल जाते... तो केजरीवाल चौथी बार CM होते, जानिए कैसे?

फिलहाल AAP के पास 22 सीटें हैं, यानी पार्टी अगर 14 और सीटों पर जीत हासिल कर लेती तो, अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली की कुर्सी पर काबिज हो जाते. ये संभव भी था, जानिए कैसे?

Advertisement


माफी मांगने के बाद भी थम नहीं रहीं रणवीर इलाहबादिया की मुश्किलें, NHRC ने लिया संज्ञान, यूट्यूब को लिखा पत्र

सोशल मीडिया पर लोग रणवीर इलाहबादिया को खरी खोटी सुना रहे हैं. अपनी टिप्पणी के बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने रणवीर के कमेंट्स पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है.

राज्यसभा में TMC सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने उठाया क्रिकेट कमेंट्री का मुद्दा... उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी जमकर की तारीफ

संसद में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने आकाशवाणी पर क्रिकेट कमेंट्री का उठाया. सांसद की इस महत्वाकांक्षा की सराहना सभापति और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी की. नदीमुल ने आकाशवाणी पर क्रिकेट कमेंट्री को जारी रखने की मांग की.

परमाणु बम को लेकर सुप्रीम लीडर खामेनेई का फतवा रद्द क्यों कराना चाहते हैं ईरानी कमांडर?

ईरान के सुप्रीम लीडर ने 2003 में एक फतवा जारी किया था. उन्होंने कहा था कि परमाणु हथियार बनाना और उसका इस्तेमाल इस्लामिक सिद्धांतों के विपरित है. हालांकि, अब ईरान के वरिष्ठ कमांडरों ने उनसे आग्रह किया है कि वो अपना ये फतवा वापस ले लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement