Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 10 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ने देश में बड़े पैमाने में विरोध प्रदर्शन बुलाए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच गकेबरहा में खेला जाएगा. सीजेआई डीवीई चंद्रचूड़ ने अपने अंतिम फैसले में बुलडोजर जस्टिस को लेकर बड़ी बात कही है.

आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के आखिरी फैसले में अपने जजमेंट में कहा कि बुलडोजर के माध्यम से न्याय न्यायशास्त्र की किसी भी सभ्य प्रणाली के लिए ठीक नहीं है.राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला किया है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने आज रविवार को ढाका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन रैली का आह्वान किया है.टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज गकेबरहा में खेला जाएगा. पहले टी20 में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

'बुलडोजर जस्टिस मंजूर नहीं, कहीं सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता', अपने आखिरी जजमेंट में बोले CJI डी वाई चंद्रचूड़ 
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के आखिरी फैसले में 'बुलडोजर जस्टिस' की कड़ी निंदा की. सीजेआई ने कहा कि 'कानून के शासन के तहत बुलडोजर न्याय बिल्कुल अस्वीकार्य है. अगर इसे अनुमति दी गई तो अनुच्छेद 300ए के तहत संपत्ति के अधिकार की संवैधानिक मान्यता एक डेड लेटर बनकर रह जाएगी.'सीजेआई ने अपने जजमेंट में कहा, 'बुलडोजर के माध्यम से न्याय न्यायशास्त्र की किसी भी सभ्य प्रणाली के लिए ठीक नहीं है.'

'पत्नी हारेंगी तो बच्चों की देखभाल कर सकेंगी, फायदे में रहेंगे हनुमान बेनीवाल', राजस्थान BJP चीफ का बयान
राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. यहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ कांग्रेस व अन्य क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.इस बीच राजस्थान भाजपा प्रमुख मदन राठौड़ ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर खींवसर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर उपचुनाव हार जाती हैं तो इसका फायदा हनुमान बेलीवाल को होगा क्योंकि तब वह घर पर रहकर अपने बच्चों की देखभाल कर सकेंगी.

Advertisement

बांग्लादेश: आज सड़क पर उतरेंगे शेख हसीना की पार्टी के कार्यकर्ता, युनूस सरकार ने बताया 'फासिस्ट', कहा- प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं! 
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश से भागने के तीन महीने बाद उनकी पार्टी अवामी लीग ने आज रविवार को ढाका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन रैली का आह्वान किया है. दरअसल, अगस्त में छात्रों के विद्रोह के बाद से अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमलों का सामना करते हुए पूर्ववर्ती सत्तारूढ़ पार्टी अपने अधिकांश शीर्ष नेतृत्व के जेल में या निर्वासन में रहने के कारण फिर से संगठित होने और अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रही है.

ट्रंप की नई टीम में निकी हेली को नहीं मिलेगी जगह, पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी रहेंगे बाहर 
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी की पूर्व राजदूत निक्की हेली या पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को अपनी नई सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं करेंगे.उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखी एक पोस्ट में कहा, " वह दोनों मेरे साथ पहले बेहतरीन काम कर चुके हैं. हमारे देश के प्रति उन्होंने जो सेवा की है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा."

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू? दूसरे टी20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (10 नवबंर) गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 61 रनों से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की लीड लेने पर होगा. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement