
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्त को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. भूपेंद्र पटेल कल दूसरी बार गुजरात में सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने गोवा में 9वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को संबोधित किया. आदेश गुप्ता के इस्तीफा के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने बतौर दिल्ली बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर हुए स्याही हमले के बाद 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट में एक और जज की नियुक्ति, सोमवार को शपथ लेंगे जस्टिस दीपांकर दत्त
बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्त को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने जस्टिस दत्त की नियुक्ति के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. सोमवार को जस्टिस दत्त शपथ लेंगे. दरअसल, जस्टिस दीपांकर दत्त के नाम की सिफारिश चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित की अगुआई वाले कोलेजियम ने 26 सितंबर को हुई बैठक में की थी. जस्टिस ललित की अगुआई में कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ एक ही जज की नियुक्ति की सिफारिश की थी.
गुजरात: कल दोपहर 2 बजे भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकती है जगह
हिमाचल में शपथ ग्रहण पूरा हो गया है और अब गुजरात की बारी है. भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार गुजरात में सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. गांधीनगर विधानसभा परिसर में शपथग्रहण की तैयारी चल रही है. सोमवार 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथग्रहण होगा. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
'दुनिया का कल्याण करेगा आयुर्वेद', पीएम मोदी ने गोवा में गिनाईं उपलब्धियां
पीएम मोदी ने गोवा में 9वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दुनियाभर के 30 से ज्यादा देशों ने आयुर्वेद को पारंपरिक दवाओं का दर्जा दिया है. हमें मानवता के हित के लिए आयुर्वेद के संदेश को ज्यादा से ज्यादा देशों में फैलाने का टारगेट रखना चाहिए.
दिल्ली भाजपा में बड़े बदलाव, वीरेंद्र सचदेवा ने संभाला बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पद
MCD चुनावों में हार के बाद भाजपा में आंतरिक बदलाव शुरू हो गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पद से इस्तीफा दे दिया और वीरेंद्र सचदेवा ने बतौर दिल्ली बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. सचदेवा अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक कामकाज संभालेंगे. वीरेंद्र सचदेवा फिलहाल दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष हैं.
महाराष्ट्र स्याही कांड: मंत्री चंद्रकांत पाटिल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे 10 पुलिसवाले निलंबित
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर हुए स्याही हमले के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में खामियों के लिए कथित जिम्मेदार 10 पुलिस अधिकारी निलंबित किए गए हैं. साथ ही इस मामले में 3 आरोपियों को मोरवाड़ी कोर्ट में पेश कर 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. बता दें कि चंद्रकांत पाटिल द्वारा किए गए विवादास्पद बयान कें बाद, शनिवार को पिंपरी चिंचवड इलाके में एक अज्ञात शख्स ने पाटिल पर स्याही फेंकी थी. इस मामले को लेकर पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर अंकुश शिंदे की सुरक्षा में तैनात किए गए 10 पुलिस वालों को निलंबित किया गया है.