
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ईवीएम के सत्यापन के संबंध में नीति बनाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चुनाव आयोग (ECI) से जवाब मांगा है और आदेश दिया है कि फिलहाल EVM से कोई डेटा डिलीट न करें और ना ही कोई डेटा रीलोड करें. AI समिट को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि AI अब जरूरत बन गया है. हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है. हम पर लोगों के डेटा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है. मशीनों की ताकत बढ़ने से कुछ लोग चिंतित हैं, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
'EVM का डेटा मिटाएं नहीं...', चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा कोर्ट में ईवीएम के सत्यापन को लेकर याचिका दायर की गई थी. इस पर मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने सुनवाई की. याचिका में चुनाव आयोग को ईवीएम की मेमोरी/माइक्रोकंट्रोलर की जांच और सत्यापन के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.
घूसकांड पर मचा था बवाल... अब US में अडानी पर नो-एक्शन, ट्रंप ने कानून ही कर दिया खत्म!
फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट करीब 50 साल पूराना है. इस एक्ट के खत्म होने से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को भी बड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि उनके खिलाफ इसी के तहत कार्रवाई की जा रही थी.
कुशीनगर की मदनी मस्जिद पर क्यों चला बुलडोजर? प्रशासन ने बताई वजह, सपा ने उठाए सवाल
कुशीनगर जिले में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलने के मामले में आज समाजवादी पार्टी का 18 सदस्यीय डेलिगेशन मौके पर निरीक्षण करने पहुंचा. इस डेलिगेशन में शामिल नेताओं ने यूपी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बुलडोजर एक्शन को गलत बताया. जबकि, प्रशासन का कहना है कि सिर्फ अवैध निर्माण को ढहाया गया है.
ट्रैक्टर-टैंक्स के साथ ब्रिटेन की राजधानी लंदन को क्यों घेरने पहुंचे सैकड़ों किसान?
2020-21 में भारत की राजधानी दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ प्रदर्शन किया था, और अब ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी ऐसा ही नजारा देखा जा रहा है. ब्रिटिश किसान कीर स्टार्मर सरकार की नई इनहेरिटेंस टैक्स योजना के खिलाफ सैकड़ों ट्रैक्टर और टैंक्स के साथ विरोध कर रहे हैं, जिसमें कृषि उत्पादों पर 20% टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.
'भारत अपना लार्ज लैंग्वैज मॉडल और AI टैलेंट पूल कर रहा तैयार', पेरिस में PM मोदी का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय AI को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि भारत अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये जानकारी पेरिस में चल रहे AI समिट में दी है. इस समिट में भारत, फ्रांस और कनाडा के साथ सह-अध्यक्षता कर रहा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी भारत के AI मॉडल को लेकर जानकारी दी थी.