Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली के आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने के चलते नोएडा-दिल्ली रूट पर भीषण जाम लग रहा है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन समेत तमाम बड़े कदम उठा रही है. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप की भी मदद ले रही है.

आश्रम फ्लाइओवर: जाम की समस्या से निजात नहीं, Google Map का सहारा ले रही ट्रैफिक पुलिस आश्रम फ्लाइओवर: जाम की समस्या से निजात नहीं, Google Map का सहारा ले रही ट्रैफिक पुलिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

आज का दिन खबरों को लिहाज से खास है. दिल्ली के आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने के चलते नोएडा-दिल्ली रूट पर भीषण जाम लग रहा है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन समेत तमाम बड़े कदम उठा रही है. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप की भी मदद ले रही है. मैप पर दिख वाहनों के आधार पर ट्रैफिक पुलिस आस पास के सिग्नलों पर लाल बत्ती चला रहे हैं. पु

Advertisement

Golden Globe Awards 2023 में भारत का जलवा: राजामौली की 'RRR' के 'Naatu Naatu' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है. यह लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है. रेड कार्पेट पर इस बारी इंडिया से भी लोग शामिल हुए हैं. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने की दौड़ में दुनियाभर से फिल्में मुकाबला कर रही हैं. एसएस राजामौली की फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए बेहद ही खुशी की बात है. साथ ही इंडियन सिनेमा के लिए भी यह गर्व की बात है.

एमपी में हनीट्रैप कांड पर फिर सियासी बवाल, कमलनाथ बोले- मेरे पास नहीं है पेन ड्राइव और सीडी

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनीट्रैप मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस मामले से जुड़ी पेन ड्राइव और सीडी उनके पास नहीं है. इससे पहले 21 मई 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि हनीट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है.

Advertisement

चिराग पासवान को मिलेगी जेड कैटेगरी सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सदस्य चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की VIP सुरक्षा दी है. ये सुरक्षा उन्हें बिहार में दी जाएगी. गौरतलब है कि IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर पासवान को ये सुरक्षा दी गई है. इस रिपोर्ट के सामने आने बाद एलजेपी के पासवान गुट ने चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. जिसमें चिराग को बिहार में जान का खतरा बताया गया था.

आश्रम फ्लाइओवर: जाम की समस्या से निजात नहीं, Google Map का सहारा ले रही ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली के आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने के चलते नोएडा-दिल्ली रूट पर भीषण जाम लग रहा है. जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्जन समेत तमाम बड़े कदम उठा रही है. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप की भी मदद ले रही है. मैप पर दिख वाहनों के आधार पर ट्रैफिक पुलिस आस पास के सिग्नलों पर लाल बत्ती चला रहे हैं. पुलिस का मानना है कि गूगल मैप से जाम की समस्या को कम करने में काफी मदद मिल रही है..

नशीली चाय पिलाकर 120 महिलाओं से रेप, फिर ब्लैकमेल... जलेबी बाबा को 14 साल की कैद

Advertisement

फतेहाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने टोहाना के बहुचर्चित जलेबी बाबा सेक्स स्कैंडल मामले में दोषी करार दिए गए बिल्लूराम उर्फ अमरपुरी के ख‍िलाफ सजा का ऐलान क‍िया है. कोर्ट ने बाबा को 14 साल कैद की सजा, 35 हजार जुर्माना, 376सी में 7-7 साल, पॉक्सो एक्ट में 14 साल और 67 आईटी एक्ट में 5 साल की सजा सुनाई है. सभी सजा एक साथ चलेंगी. वहीं, आर्म्स एक्ट में बाबा को कोर्ट ने बरी कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement