Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग हुई. जिसमें चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. CEC की बैठक में पीएम मोदी ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर पार्टी के नेताओं से कई बातें कहीं.

PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग हुई, जिसमें चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई. अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में पिछले चार दिनों से भीषण आग लगी है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा दिल्ली और उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. राजधानी दिल्ली शनिवार को भी कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1-'जीत के लिए और प्रयास करने की जरूरत...', दिल्ली चुनाव को लेकर BJP की मीटिंग में बोले PM मोदी

दिल्ली चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.

2- 'इतना भयानक मंजर... जैसे परमाणु बम गिराया गया हो', लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, अब तक 11 की मौत

लॉस एंजिल्स के जंगलों में पिछले चार दिनों से भयावह आग लगी हुई है, जिसने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. सड़के बाधित हैं. इस त्रासदी में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

3-  दिल्ली-NCR में मौसम का डबल अटैक! आज भी घना कोहरा, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट, बारिश के लिए रहें तैयार

देश की राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR के इलाके सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. इस बीच दिल्लीवालों को सर्दी का डबल अटैक भी लग सकता है.
 

Advertisement

4-  कानूनी लपेटे में फंसे प्रशांत किशोर, BPSC ने भेजा नोटिस, 7 दिन में करप्शन का आरोप साबित करने को कहा

70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशांत किशोर ने जो आयोग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे उसको लेकर अब आयोग की तरफ से प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा गया है.


5- पंजाब: लुधियाना के AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, पुलिस बोली- एक्सीडेंटल फायर से गई जान

पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. गोगी लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AAP के विधायक थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement