
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग जाएंगे. अमित शाह ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के ऑडिटोरियम में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया. 90 घंटे काम वाले विवाद के बीच आनंद महिंद्रा का बयान सामने आया है. जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं.
IND vs ENG, India Team Announcement: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर पांच मैचों की टी20 भी सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. जबकि अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक्शन से दूर थे. इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए पहली ही अपनी टीम घोषित कर दी थी.
PM मोदी 13 जनवरी को जाएंगे कश्मीर, सोनमर्ग टनल का करेंगे उद्घाटन, होंगे ये फायदे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग जाएंगे. वे सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करेंगे. इस नए सुरंग के उद्घाटन का समय सुबह 11:45 बजे रखा गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. सोनमर्ग सुरंग परियोजना एक अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. इस पर 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. उद्घाटन के बाद इस टनल से होने वाले कई फायदे खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गिनाए हैं, जिसकी पीएम मोदी ने सराहना भी की.
पक्के मकान का वादा, AAP पर सीधा निशाना... अमित शाह के झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन की बड़ी बातें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के ऑडिटोरियम में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया. दावा है कि इसमें 3,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. अमित शाह ने अपने इस अभियान से आम आदमी पार्टी (आप) पर भाजपा के हमले को और तेज़ कर दिया. “AAP-दा नहीं सहेंगे” के नारे के साथ शाह ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के निवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया और भाजपा शासन में “हर झुग्गी वासी को पक्का मकान” देने का वादा किया.
'मुझे अपनी पत्नी को निहारना पसंद', 90 घंटे काम वाले विवाद के बीच बोले आनंद महिंद्रा
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 'हफ्ते में 90 घंटे काम करने' वाले बयान पर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन बातचीत में यह सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर संभव हो, तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी. सुब्रह्मण्यन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी देखने को मिली. इस बीच, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए इसे और गर्मा दिया. उन्होंने काम की गुणवत्ता को प्राथमिकता देने की बात कही और कहा कि घंटों पर जोर देने के बजाय आउटपुट पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने उनकी गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. आतंकियों के ये सभी सहयोगी बारामूला के हरीपोरा से गिरफ्तार किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकी सहयोगियों के पास से एक एक-47, एक मैगजीन, 13 राउंड्स गोलियां,एक पिस्टल, एक पिस्टल राउंड्स, एक पिस्टल मैगजीन और एक वाहन बरामद किया है. इनके अलावा गोलाबारूद की भी बरामदगी की गई है.