
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को झटका देते हुए होर्डिंग लगाने के लिए कथित तौर पर पब्लिक मनी के दुरुपयोग के मामले में FIR दर्ज करने आदेश दे दिया है. दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर कल हुई ईडी की रेड के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. Elon Musk का Starlink काफी समय से भारत आने की तैयारी में है. अब Starlink ने भारतीय टेलीकॉम जायंट Airtel के साथ पार्टनरशिप की है. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA ने बताया कि उन्हें 182 यात्रियों को बंधक बनाया और दावा किया कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है. ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने जारी किए अपने बयान में शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे. हालांकि, इस घटना पर पाक सेना-पुलिस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.
अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, 5 साल पुराने मामले में FIR दर्ज करने का आदेश
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को झटका देते हुए होर्डिंग लगाने के लिए कथित तौर पर पब्लिक मनी के दुरुपयोग के मामले में FIR दर्ज करने आदेश दे दिया है. बताया जा रहा है कि होली के बाद केजरीवा और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.
दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई चीजें भेंट की जिसमें बिहार का सुपरफूड मखाना और महाकुंभ से संगम का जल शामिल है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी सिल्क की साड़ी भी भेंट की.
छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल के घर के पास ED पर अटैक करने का मामला, 20 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर कल हुई ईडी की रेड के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. प्रमुख आरोपी सनी अग्रवाल समेत करीब 20 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ईडी टीम पर हमला करने, वाहन को नुकसान पहुंचाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप लगे हैं.
भारत आ रहा है Elon Musk का Starlink इंटरनेट, SpaceX ने Airtel के साथ मिलाया हाथ
Starlink India Launch: Elon Musk का Starlink काफी समय से भारत आने की तैयारी में है. अब Starlink ने भारतीय टेलीकॉम जायंट Airtel के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत Starlink satelitte इंटरनेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा.