
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा कर दिया है. हालांकि, उन्हें सुरक्षा के लिहाज से आज की रात पुलिस लाइंस में गुजारनी होगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विभाग का सचिव बदल दिया है. पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को रिहा किया, पुलिस लाइंस में गुजारनी होगी रात
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी करार देते हुए उन्हें रिहा कर दिया है. अदालत के इस फैसले पर इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. इससे पहले इमरान के अरेस्ट होने पर इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे.
2. 'मुझे हाईकोर्ट से अगवा किया, लाठियों से पीटा गया', रिहाई के बाद बोले इमरान खान
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा कर दिया है. हालांकि मामले को लेकर उन्हें कल शुक्रवार को हाईकोर्ट में जाने के आदेश दिए गए हैं. रिहाई के बाद इमरान खान ने शहबाज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे हाईकोर्ट से अगवा किया गया और फिर लाठियों से पीटा गया.
3. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, सौरभ भारद्वाज ने अपने विभाग का सचिव बदला
सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से ये फैसला दिया है कि दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार के पास ही रहेगा. इसके बाद केजरीवाल सरकार अब एक्शन में आ गई है. केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विभाग के सचिव बदल दिया है.
4. मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, इन छात्रों के लिए MBBS, BDS की 5% सीटें रिजर्व
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मार्च एमबीबीएस और बीडीएस में 5% आरक्षण देने की घोषणा की थी. बुधवार को इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसका मकसद हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को आगे लाना है.
5. 'प्यार, धर्मांतरण, दुबई में शादी फिर...', धोखे का शिकार हुई लड़की की कहानी, उसी की जुबानी
बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की अपने पति के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई. उसका का कहना है कि साथ पढ़ने वाले तारिक के साथ साल 2019 में उसने दुबई में शादी की थी. उस दौरान उसका धर्मांतरण भी कराया गया था.