Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 मई, 2024 की खबरें और समाचार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद अपने चुनावी प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक शख्स ने पांच लोगों की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ा दिया. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात को आए आंधी-तूफान से काफी नुकसान हुआ है.

आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

जेल से बाहर के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आज मंदिर दर्शन कर चुनाव प्रचार करेंगे. यूपी के सीतापुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात के दौरान एक शख्स ने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात को आए आंधी तूफान से दो लोगों की मौत हो गई है.इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-59 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रनों से हरा दिया. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

आज 11 बजे पूजा, 1 बजे PC और शाम को मेगा रोड शो, तिहाड़ से बाहर आते ही 'माहौल' बनाने निकल पड़े केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल पूरे 50 दिन बाद ज़मानत पर बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम ज़मानत दे दी है. जेल से बाहर आने के बाद आज सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आने पर उन्होंने भगवान हनुमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश से ‘‘तानाशाही’’ खत्म करने की अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा.

UP: मां को मारी गोली, हथौड़े से ली पत्नी की जान, 3 बच्चों को छत से फेंका, 5 कत्ल के बाद सनकी युवक ने की खुदकुशी!
 यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि पत्नी की हथौड़े से मारकर जान ले ली. घटना मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है.इसके बाद आरोपी ने अपने 3 बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उनकी भी मौत हो गई. परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुद को गोलीमार कर खुदकुशी कर ली. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी नशेड़ी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-भारत के इन हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें देश के मौसम का हाल

देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश जैसी मौसमी गतिविधियां देखी जा रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 11 मई को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड और तमिलनाडु में भी गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

Gujarat Board 10th Result 2024 Declared: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर करें चेक
 गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने आज, 11 मई को गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट सुबह 8 बजे घोषित किए गए हैं. जो छात्र गुजरात एसएससी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

IPL 2024, GT vs CSK Highlights: गिल-सुदर्शन की चली आंधी... गुजरात ने CSK से लिया पिछली हार का बदला, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-59 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 35 रनों से हरा दिया. 10 मई (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने सीएसके को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में यह 12 मैचों में पांचवीं जीत रही और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अब भी कायम हैं. दूसरी ओर पांच बार की चैम्पियन सीएसके की यह 12 मैचों में छठी हार रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement