
यूपी पुलिस एक बार फिर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आ रही है. इस दौरान उसने कहा है कि उसके परिवार को मिट्टी में मिला दिया गया और अब रगड़े ही जा रहा है. वहीं, भारतीय वायुसेना ने कोर्ट मार्शल प्रक्रिया के जरिये अपने ही एक ग्रुप कैप्टन को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'परिवार को मिट्टी में मिला दिया और अब रगड़े ही जा रहा है' बोला अतीक अहमद
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही है. राजस्थान के बूंदी पहुंचने पर अतीक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया. उमेश पाल की हत्या पर उसने कहा कि मैं तो जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता?
2. बडगाम चॉपर क्रैश में IAF के ग्रुप कैप्टन की बर्खास्तगी के आदेश
भारतीय वायुसेना ने कोर्ट मार्शल प्रक्रिया के जरिये अपने ही एक ग्रुप कैप्टन को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया है. ये मामला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित ठिकाने बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयरस्ट्राइक के एक दिन बाद का है. 27 फरवरी 2019 को हुई इस घटना में इंडियन एयरफोर्स के Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर को एक मिसाइल से निशाना बनाया गया था.
3. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखने वाला कांग्रेस नेता सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार
उदयपुर यूथ कांग्रेस का जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी सट्टेबाजी का गोरखधंधा करते हुए गिरफ्तार हुआ है. झुंझुनू पुलिस ने हिमांशु को उसके छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. हिमांशु चौधरी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ भी दिखाई दिया था.
4. लालू शरणम गच्छामि... 45 मिनट की मुलाकात पर आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार से पूछे ये 7 सवाल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बात हुई. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार के साथी रहे आरसीपी सिंह ने उनपर हमला बोला दिया. इसके अलावा उन्होंने नीतीश से सात सवाल भी किए.
5. बारिश के स्पेल के बाद अब गर्मी की तपिश, दिल्ली में वीकेंड पर 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा
दिल्लीवाले अब सख्त गर्मी से परेशान होने वाले हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है. आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं जबकि वीकेंड पर तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.