
खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ कई राज्यों को नए राज्यपल मिल गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. रिटायर होने के 39 दिन बाद राज्यपाल बने पूर्व जस्टिस नजीर, सात गवर्नर का हुआ तबादला
सुप्रीम कोर्ट से इस साल 4 जनवरी को रिटायर हुए जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए हैं. इससे पहले रिटायर्ड चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम केरल के राज्यपाल बनाए गए थे. केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राज्यपाल नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है.
2. गहलोत के पुराना बजट भाषण पढ़ने पर PM मोदी का तंज, सुनाया 40 साल पहले का मजेदार किस्सा
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, उससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. यही वजह है पीएम नरेंद्र मोदी 15 दिन में दूसरी बार राजस्थान दौरे पर पहुंचे और कांग्रेस की अशोक गहलोत पर पूरी तरह हमलावर रहे. पीएम ने सबसे पहले सरकारी कार्यक्रम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया. उसके बाद पब्लिक मीटिंग की और राजस्थान में विकास कार्यों से लेकर कानून व्यवस्था तक पर घेरा. मोदी ने 3 दिन पहले सीएम अशोक गहलोत के पुराना बजट भाषण पढ़ने पर तंज कसा और 40 साल पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में काम करने के दौरान का एक पुराना किस्सा भी सुनाया.
3. NSA अजीत डोभाल के इस कदम से पाकिस्तान में क्यों मची है हलचल?
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने की पाकिस्तान में काफी चर्चा हो रही है. बुधवार को डोभाल अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा पर गए थे जहां उन्होंने अफगानिस्तान पर सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लिया. पाकिस्तान जो अफगानिस्तान के मुद्दे पर खुद को एक बड़ा स्टेकहोल्डर समझता है, इस बैठक से नदारद रहा. इसे लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भारत बड़ी ही सावधानी से अफगानिस्तान में पाकिस्तान की स्थिति को कमजोर कर रहा है. भारत की नीति पाकिस्तान पर भारी पड़ रही है और वो अलग-थलग नजर आ रहा है.
4. Bigg Boss 16 Finale: कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस 16 का फिनाले? इस कंटेस्टेंट का पलड़ा है भारी
बिग बॉस 16 के फिनाले का दिन आ गया है. आज रात फैसला हो जाएगा कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी का विजेता कौन है. आखिरी पांच कंटेस्टेंट के बीच रविवार, 12 फरवरी को आखिरी मुकाबला होगा. इसके बाद हम सभी को टीवी का नया बिग बॉस मिल जाएगा. फिनाले में कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच आखिरी मुकाबला देखने को मिलने वाला है. हम बता रहे हैं कितने बजे और कहां आप इस शो को देख सकते हैं. साथ ही कौन है जनता की पसंद.
दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. अब बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम से रिलीज कर दिया है. यह निर्णय भारतीय टीम प्रबंधन से परामर्श करके लिया गया है. जयदेव उनादकट सौराष्ट्र की ओर से रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलेंगे. फाइनल मैच 16 फरवरी से ईडन गार्डन्स के मैदान पर बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेला जाना है.