Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जनवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगी हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

ताजा खबर ताजा खबर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. इसके अलावा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले और बर्बरता की कुल 1,769 घटनाएं दर्ज की गईं हैं. वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने रविवार तड़के अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन के तहत दो सैटेलाइट्स के डॉकिंग का ट्रायल प्रयास किया. और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1- Delhi Elections: 8 पार्षदों पर भरोसा, आधी आबादी को तवज्जो, पूर्व CM के बेटे को टिकट... BJP की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें

दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, वोटिंग की तारीख का ऐलान हो चुका है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी चौसर बिछाने में लगी हुई हैं. इस रण में जीत हासिल करने के लिए पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं.

2- दिल्ली-NCR में बारिश के बाद कोहरे का अटैक, आज फिर कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप है. शनिवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

3हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर लीपापोती, बांग्लादेश में यूनुस सरकार ने हमलों को राजनीतिक बता झाड़ा पल्ला

बांग्लादेश सरकार ने शनिवार को एक पुलिस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पिछले साल 4 अगस्त के बाद से अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अधिकांश घटनाएं 'राजनीतिक प्रकृति' की थीं, न कि 'सांप्रदायिक'.

Advertisement

4- SpaDeX डॉकिंग मिशन: 'हैंडशेक' के 3 मीटर करीब आकर दूर हुए दोनों सैटेलाइट, ISRO इतिहास रचने को बेताब

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार तड़के अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के तहत दो सैटेलाइट्स के डॉकिंग का ट्रायल प्रयास किया.

5- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट! भारत की यात्रा के बाद नहीं जाएंगे पाकिस्तान

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. जानकारी के मुताबिक सुबिआंतो अपनी भारत यात्रा के तुरंत बाद पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement