
खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है. प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर रविवार को बुलडोजर चला. अटाला इलाके में हिंसा के मुख्य आरोपी के घर को गिराने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. भाजपा नेताओं की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद शुरू हुए बवाल के बीच लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अब पीएम मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
प्रयागराज: 3 JCB, 2 मंजिला इमारत...और 5 घंटे में जमींदोज हुआ मास्टरमाइंड जावेद का घर
प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर रविवार को बुलडोजर चला. अटाला इलाके में हिंसा के मुख्य आरोपी के घर को गिराने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 3 जेसीबी ने 2 मंजिला इमारत को गिराया. 5 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद ध्वस्तीकरण का काम पूरा हो गया है. प्रयागराज में आज कई घंटों की मशक्कत के बाद जावेद के घर को जमींदोज किया गया. प्रशासन को इस कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे. सबसे पहले जावेद के घर का मेन गेट बुलडोजर के निशाने पर था. इस दौरान ये भी ध्यान में रखा गया कि आसपास के घरों को कोई नुकसान ना पहुंचे. इस कार्रवाई को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने पूरा किया है. ध्वस्तीकरण का मामला पहले से ही संज्ञान में था और कागजी कार्रवाई भी चल रही थी. जावेद पंप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
नफरत फैलाने वाले बयानों पर चुप्पी तोड़ें पीएम मोदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले
भाजपा नेताओं की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद शुरू हुए बवाल के बीच लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अब पीएम मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. शशि थरूर ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत सरकार ने इस्लामिक देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए भले ही "प्रभावशाली कदम" उठाए हों, लेकिन अब ये संबंध कमजोर हो सकते हैं. थरूर ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नफरत फैलाने वाले बयानों पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.
Make In India: अब भारत बनाएगा 100 फाइटर जेट, IAF ने शुरू किया प्रोजेक्ट पर काम
मेक इन इंडिया' (Make in India) को गति देने के लिए, भारतीय वायु सेना (India Air Force) भारत में करीब 100 एडवांस फाइटर जेट (Fighter jets) बनाने की योजना बना रही है. इस योजना के लिए एयर फोर्स ने ग्लोबल विमान निर्माताओं के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है.
सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट, कोरोना के बाद बढ़ी दिक्कत
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण रविवार को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो जून को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है
नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे. जुमे की नमाज के बाद हुई घटनाओं के बाद योगी सरकार एक्शन के मूड में आ गई है. लिहाजा पुलिस विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी लॉक-अप में कुछ लोगों को लाठियों से पीटते हुए नजर आ रहे थे.