Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में लगी आग के कारण सात लोगों की जलकर मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है.

महिला विश्व कप में भारत का वेस्टइंडीज से मुकाबला महिला विश्व कप में भारत का वेस्टइंडीज से मुकाबला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में लगी आग के कारण सात लोगों की जलकर मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद G-23 फिर से एक्टिव हो गया है. अमेरिका ने रूस की घेराबंदी के लिए 12 हजार फौजी भेजे हैं.

Advertisement

1- दिल्ली: गोकुलपुरी में आग लगने से बड़ा हादसा, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया. यहां देर रात झुग्गियों में आग लग गई. हादसे में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आग लगने के तुरंत बाद घटना की सूचना दमकर विभाग को दी गई. आननफानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

2- J&K: भारतीय सुरक्षाबलों ने चलाया बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय सुरक्षाबलों ने बीती रात बड़ा ऑपरेशन चलाया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने करीब 4-5 इलाकों में संयुक्त अभियान शुरू किया था. इसमें भारतीय सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं गांदरबल जिले के काउबाग नननेर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 2 आतंकियों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है.

Advertisement

3- चुनाव में करारी शिकस्त पर कांग्रेस में G-23 फिर एक्टिव, नए अध्यक्ष की मांग पर गुलाम नबी आजाद के घर बैठक

देश के पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब में भी कांग्रेस को अब सत्ता की कुर्सी छोड़नी पड़ी. यहां आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. ऐसे में G23 के सदस्यों ने पार्टी के अध्यक्ष की मांग की है. जानकारी के मुताबिक गुलाब नबी आजाद के घर पर यह मीटिंग हुई है. मीटिग में कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी भी मौजूद रहे.

4- रूस की घेराबंदी के लिए US ने भेजे 12000 फौजी, बाइडेन बोले- नहीं जीत पाएंगे पुतिन

रूस और यूक्रेन के बीच शनिवार को 17वें दिन भी युद्ध जारी है. अब मामला जैविक हथियार लैब तक पहुंच गया है. रूस के आरोपों के बाद संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधि की ओर से कहा गया है कि अमेरिका द्वारा समर्थित कोई यूक्रेनी जैविक हथियार प्रयोगशालाएं नहीं हैं, रूस की सीमा के पास या कहीं भी नहीं.

5- स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप में जड़ा दूसरा शतक, हरमनप्रीत कौर की भी फिफ्टी

महिलाओं के वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और वेस्टइंडीज आमने-सामने है. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया को 262 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. ओपनर स्मृति मंधाना 119 बॉल पर 123 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं. वह शमीला की बॉल पर कैच आउट हुईं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement