
हरियाणा सरकार में हैरान आज करने वाला उलटफेर हुआ है. खट्टर के इस्तीफे से शुरु हुई सियासी हलचल शाम को खत्म हुई जब नायब सैनी ने सीएम पद की शपथ ली. लोकसभा की लड़ाई के लिए कांग्रेस ने 43 महारथियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें छिंदवाड़ा से नकुल नाथ,जालौर से वैभव गहलोत और जोरहाट से गौरव गोगोई को टिकट दिया गया है. MVA से चुनाव लड़ने वाले उद्धव के ऑफर को गडकरी ने हास्यास्पद बताया है. गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी संपन्न हो गई है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
कभी खट्टर सरकार में राज्य मंत्री थे CM नायब सिंह, जानिए कौन हैं वो पांच चेहरे जिन्हें हरियाणा कैबिनेट में मिली जगह
हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां चंद घंटों के भीतर सरकार बदल गई और बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया. नायाब सैनी ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं उनके साथ पांच विधायक भी मंत्री बने.कंवपर पाल सिंह गुज्जर,जय प्रकाश दलाल, मूलचंद शर्मा, डॉ. बनवारी लाल फिर से मंत्री बने हैं.
कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कमलनाथ और अशोक गहलोत के बेटे को दिया टिकट
निर्वाचन आयोग कभी भी आगामी आम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब कांग्रेस ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.इस लिस्ट में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी से सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, सुर्ख लाल जोड़ा... काला जठेड़ी से शादी के बाद ऐसे नजर आई लेडी डॉन, Exclusive बातचीत
कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी सही सलामत संपन्न हो गई. इसके बाद दोनों अपने-अपने ठिकाने पर पहुंच चुके हैं. शादी के बाद काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल चला गया, जबकि मैंडम मिंज परिजनों के साथ हरियाणा के सोनीपत पहुंच गई. अपनी ससुराल पहुंचने के बाद आजतक से बातचीत के दौरान लेडी डॉन बहुत खुश नजर आ रही थी. सुर्ख लाल जोड़े में बैठी अनुराधा की मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथ पर पति संदीप के नाम की मेहंदी देखते ही बन रही थी.
उद्धव के चुनावी ऑफर को गडकरी ने बताया हास्यास्पद, बोले- उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस ऑफर पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उद्धव ने उन्हें महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया था. गडकरी ने उद्धव ठाकरे के आमंत्रण को ‘अपरिपक्व और हास्यास्पद’ करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में उम्मीदवारों का चयन एक प्रणाली के तहत होता है.
R Ashwin on Rohit Sharma: मां के बारे में सुन रोने लगे थे रविचंद्रन अश्विन, बताया- किस तरह रोहित शर्मा ने बुक कराया चार्टर प्लेन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती है. इसी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन ही स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने घर लौट गए थे. बाद में जानकारी मिली थी कि उनकी मां की तबीयत खराब थी.हालांकि अश्विन एक दिन बाद ही मैच में खेलने के लिए लौट आए थे. मगर इस पूरे मामले को लेकर अश्विन ने अब एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि किस तरह मां की तबीयत के बारे में सुनकर वो रोने लगे थे.