
कुतुब मीनार परिसर स्थित कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के ढांचे से सनातन हिंदू देवी-देवताओं की मू्र्तियां हटाए जाने पर दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रोक लगा दी है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ रैली के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी घायल हो गए हैं. वहीं, रूसी सेना ने मारियूपोल में यूक्रेनी सेना की एक ब्रिगेड के हथियार डाल देने का दावा किया है.
1- कुतुब मीनार से नहीं हटेंगी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, कोर्ट ने पुरातत्व विभाग को रोका
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग को कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के ढांचे से सनातन हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हटाने से रोक दिया है. याचिकाकर्ताओं के वकील विष्णु जैन ने बताया कि कोर्ट का ये आदेश उनकी प्रार्थना के अनुकूल है जिसमें मूर्तियों के आधार पर ही उस जगह पर कब्जा मांगा गया था. साथ ही वहां अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा सेवा का अधिकार भी मांगा गया था.
2- बंगाल: सीएम ममता के खिलाफ रैली कर रहे शुभेंदु अधिकारी हुए चोटिल, अस्पताल में भर्ती
आज पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी घायल हो गए हैं. बैरिकेड के धक्के की वजह से उन्हें चोट आई और अभी उनका बीरभूम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. बताया गया है कि रामपुरहाट हिंसा मामले को लेकर बीरभूम जिले में बीजेपी ने एक रैली निकाली थी. लेकिन वहां पर शुभेंदु अधिकारी के साथ ये हादसा हुआ है.
3- मारियूपोल में रूसी सेना को मिली बड़ी कामयाबी, यूक्रेन की ब्रिगेड ने किया सरेंडर,1026 सैनिकों ने डाले हथियार
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच, मारियूपोल में रूसी सेना ने बड़ी कामयाबी का दावा किया है. मारियूपोल में यूक्रेन की पूरी ब्रिगेड ने सरेंडर कर दिया है. यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने आत्मसमर्पण किया है. इस आत्मसमर्पण के तहत,1026 सैनिकों ने हथियार डाले हैं. हथियार डालने वालों में 162 यूक्रेनी अधिकारी भी शामिल हैं.
4- आलिया की मेहंदी के बाद शुरू हुई संगीत की तैयारी, सामने आई डिटेल्स
13 अप्रैल को आलिया और रणबीर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई है. मेहंदी की रस्म पूरी हो गई है. रिपोर्ट्स हैं कि संगीत सेरेमनी देर रात शुरू होगी. इसकी टाइमिंग 10-साढ़े 10 बजे बताई जा रही है. संगीत फंक्शन के बाद कपूर और भट्ट परिवार ज्वॉइंट डिनर करेंगे. इन प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से पहले रणबीर के घर में गणेश पूजन किया गया. वेन्यू से फोटोज लगातार आ रही हैं.
5- इन 5 राज्यों में दो दिन बाद से टूटने वाला है गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने दी हीट वेव की चेतावनी
IMD ने बताया है, ''पंजाब, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल, 2022 से हीट वेव की स्थिति रहने वाली है.'' उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 15 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज धूप खिली रहेगी.