Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 अप्रैल 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अप्रैल 2023 की खबरें और समाचार: राजस्थान के भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल हो गया. लोगों ने चक्का जाम कर आगजनी की. इस दौरान जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची, तो पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया. महराजगंज की जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कानपुर मेयर का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

भरतपुर में मूर्ति को लेकर बवाल हो गया भरतपुर में मूर्ति को लेकर बवाल हो गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

राजस्थान के भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल हो गया. लोगों ने चक्का जाम कर आगजनी की. इस दौरान जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची, तो पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया. महराजगंज की जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कानपुर मेयर का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

राजस्थान के भरतपुर में मूर्ति लगाने पर बवाल, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव और आगजनी

राजस्थान के भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल हो गया. लोगों ने चक्का जाम कर आगजनी की. इस दौरान जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची, तो पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया. इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए भरतपुर में मूर्ति पॉलिटिक्स शुरू हुई है. यहां नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने अंबेडकर की मूर्ति लगाने का ऐलान किया था. वहीं, जाट समाज भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में जाट समाज के लोग विधायक के खिलाफ बुधवार को धरने पर बैठ गए. 

इरफान सोलंकी की पत्नी ने अखिलेश यादव का ऑफर ठुकराया, कानपुर मेयर का चुनाव लड़ने की थी पेशकश

Advertisement

महराजगंज की जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कानपुर मेयर का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने खुद उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. इससे पहले नसीम ने अपने पति से जेल में मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अपने पति के विधानसभा क्षेत्र सीतामऊ से 14 वार्डों के संभावित प्रत्याशियों की सूची अखिलेश को सौंप दी. 
 

कौन होगा विपक्ष का PM उम्मीदवार? जानें, मुलाक़ात के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी नज़र आए. वहीं, नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बैठक में मौजूद रहे. 

मुख्तार अंसारी के खिलाफ आईटी का 'ऑपरेशन पैंथर', जल्द जब्त होगी 100 करोड़ की संपत्ति

आयकर विभाग ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. विभाग ने जेल में बंद गैंगस्टर अंसारी की लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की पहचान कर ली है. विभाग जल्द ही उसकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी कर रहा है. लखनऊ आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति लेनदेन पर रोक अधिनियम इकाई ने उसकी 23 संपत्तियों की पहचान की है.

Advertisement

कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, शेट्टार की सीट पर सस्पेंस बरकरार

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसके साथ ही पार्टी अभी तक 224 में से 213 नामों का ऐलान कर चुकी है. गौर करने वाली बात ये है कि दिग्गज नेता ईश्वरप्पा और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार की सीटों के लिए अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement