
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अगस्त 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. LG ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है. यमुना के तेजी से बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर दिल्लावासियों के टेंशन बढ़ा दी है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस मंगलवार को ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे. विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर आज रात 9.30 बजे तक फैसला आ जाएगा.
आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत, इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल मंजूर
यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने उपचार के लिए आसाराम की 7 दिन की पैरोल मंजूर की है. वह पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएगा. राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने उसकी अंतरिम पैरोल को मंजूर दी.
दिल्ली में झंडा फहराने के विवाद में नया मोड़, LG ने आतिशी की जगह कैलाश गहलोत के नाम को दी मंजूरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों जेल में हैं, ऐसे में उन्होंने मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए चुना तो उपराज्यपाल ने इसपर रोक लगा दी. इसके थोड़ी देर बाद LG ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा! चेतावनी निशान के करीब पहुंची यमुना, जानें केजरीवाल सरकार की तैयारी
यमुना के तेजी से बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर दिल्लावासियों के टेंशन बढ़ा दी है. पिछले साल बाढ़ के कारण पानी-पानी हो चुकी राष्ट्रीय राजधानी में यमुना का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब पहुंच चुका है. इसके मद्देनजर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लोगों को यमुना नदी के पास जाने या उसमें तैरने से मना किया जा रहा है. इसके लिए निचले इलाकों में बकायदा मुनादी भी कराई जा रही है और लोगों को खादर के निचले इलाकों को खाली करने को कहा जा रहा है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस मंगलवार को ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचकर हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान माइनोरिटी राइट्स मूवमेंट का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मोहम्मद यूनुस से मिला. इस दौरान छात्रों ने मोहम्मद यूनुस के सामने आठ सूत्रीय मांगें रखीं. बता दें कि मोहम्मद यूनुस ने ऐसे समय पर हिंदू मंदिर का दौरा किया है, जब बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से हिंदुओं पर हमले बढ़े हैं. मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर में कहा कि देश को संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए लोगों को बांटने की बजाए उन्हें एकजुट करना चाहिए.
विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर? फैसले से पहले रेसलर के वकील विदुष्पत सिंघानिया का बड़ा बयान
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट मामले की सुनवाई 9 अगस्त (शुक्रवार) को पूरी हो गई थी. अब विनेश के मामले में आज (13 अगस्त) फैसले का दिन है. यानी विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर आज रात 9.30 बजे तक फैसला आ जाएगा. आमतौर पर एडहॉक पैनल को फैसला सुनाने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है. लेकिन, इस बार उन्होंने समय लिया. पहले फैसला 10 अगस्त को ही आना था, लेकिन टाइमिंग बढ़ाई गई. डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी (Dr Annabelle Bennett AC SC) इस मामले में फैसला सुनाएंगी.