Advertisement

Breaking News in Hindi, 13 December 2021 के मुख्य खबर और समाचार: सुशील मोदी ने दी तेजस्वी को शादी की बधाई दी, सरकारी योजना से 50000 का फायदा लेने को कहा

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 दिसंबर 2021, 2:45 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 13 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से तीन दिन के गोवा दौरे पर रहेंगी. और क्या कुछ रहेगा खास? बनें रहें इस ब्लॉग पर...

पीएम मोदी आज और कल वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए 20 मिनट का मुहूर्त है. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से तीन दिन के गोवा दौरे पर रहेंगी. वहीं, देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक ओमिक्रॉन के 38 केस आ चुके हैं.

2:45 PM (3 वर्ष पहले)

ओमाइक्रोन के खतरे से निपटने को तैयार: केजरीवाल

Posted by :- Mrinal Sinha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ओमाइक्रोन के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. यदि जरूरत तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है. स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा.

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

तेजस्वी को सुशील मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Priyank Dwivedi

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को क्रिश्चियन लड़की से शादी करने पर बधाई दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि दूसरे धर्म में विवाह कर कर तेजस्वी यादव ने काफी हिम्मत का काम किया है क्योंकि सुशील मोदी ने खुद एक क्रिश्चियन महिला से शादी की हुई है.सुशील मोदी ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव चाहे तो सरकार की उस योजना के तहत 50,000 प्राप्त कर सकते हैं जिसके अंतर्गत बिहार सरकार अंतरजातीय या फिर दूसरे धर्म में शादी करने को बढ़ावा देती है.

(इनपुटः रोहित कुमार सिंह)

11:29 AM (3 वर्ष पहले)

संसद हमले के 20 साल, संसद में शहीदों को श्रद्धांजलि

Posted by :- Priyank Dwivedi

संसद पर हुए आतंकी हमले को आज 20 साल पूरे हो गए. लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते कई जवान शहीद हुए थे. उन शहीदों को आज श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. संसद भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अर्पित किए श्रद्धासुमन. स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यसभा के उपसभापति डॉ. हरिवंश, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे रहे मौजूद. बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे.

(इनपुटः अशोक सिंघल)

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली

Posted by :- Priyank Dwivedi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में सैनिक विजय सम्मान दिवस रैली को संबोधित करेंगे. उनकी ये रैली सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड पर होगी.

(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)

Advertisement
10:39 AM (3 वर्ष पहले)

पंजाबः कांग्रेस का धरना खत्म होगा

Posted by :- Priyank Dwivedi

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा पंजाब कांग्रेस के सांसदों का धरना आज खत्म होगा. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसद दोपहर 1 बजे अपना धरना खत्म करेंगे.

(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)

10:36 AM (3 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीरः जवान ने खुद को गोली मारी

Posted by :- Priyank Dwivedi

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां के कुपवाड़ा जिले के कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. जवान की पहचान संदीप शिंदे के तौर पर हुई है. संदीप शिंदे दरांग्यारी चौकीबल में तैनात थे. उन्होंने तड़के साढ़े 4 बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी. 

(इनपुटः अशरफ वानी)

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका बोलीं- बांदा में सैकड़ों जिंदा गायों को दफना दिया गया

Posted by :- Priyank Dwivedi
9:44 AM (3 वर्ष पहले)

जानें काशी की 600 साल की कहानी

Posted by :- Priyank Dwivedi

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण और पुनर्निमाण को लेकर कई तरह की धारणाएं हैं. इतिहासकारों के मुताबिक विश्वनाथ मंदिर का निर्माण अकबर के नौरत्नों में से एक राजा टोडरमल ने कराया था.  कहा जाता है कि करीब सौ साल बाद औरंगजेब ने इस मंदिर को ध्वस्त करा दिया था और फिर आगे लगभग 125 साल तक यहां कोई विश्वनाथ मंदिर नहीं था. इसके बाद साल 1735  में इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया. अब 286 साल बाद इस मंदिर को नए अवतार में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है.

ये पढ़ें-- 286 साल बाद नए अवतार में काशी विश्वनाथ धाम, जानें 600 वर्षों की यात्रा

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को समर्पित करेंगे पीएम

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वो करीब 30 घंटे यहां बिताएंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देश को समर्पित करेंगे. काशी विश्वनाथ धाम के फेज-1 का काम 339 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है. काशी विश्वनाथ धाम 5 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इससे पहले 3 हजार स्क्वायर फीट में बना था. इसमें 40 से ज्यादा मंदिर हैं. 

Advertisement
9:41 AM (3 वर्ष पहले)

20 मिनट का है मुहूर्त

Posted by :- Priyank Dwivedi

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का मुहूर्त 20 मिनट होगा. दोपह 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट का मुहूर्त है. बताया जा रहा है कि करीब 1.50 बजे पीएम मोदी का कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे मोदी

Posted by :- Priyank Dwivedi

करीब 1 बजे पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद घाट की ओर से पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे. उद्घाटन समारोह में देशभर से तीन हजार से ज्यादा साधु-संत और लोग शामिल होंगे. 

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

गोवा के लिए रवाना होंगी ममता बनर्जी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से तीन दिन के दौरे पर गोवा में रहेंगी. वो आज गोवा दौरे के लिए रवाना होंगी. दो महीनों में उनका ये दूसरा गोवा दौरा है. गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. टीएमसी ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. तीन दिन के दौरे पर ममता बनर्जी मंगलवार को पणजी में एक रैली को भी संबोधित करेंगी.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

संसद में विपक्षी पार्टियों की बैठक

Posted by :- Priyank Dwivedi

संसद में आज फिर विपक्षी पार्टियों के नेता बैठक करेंगे. राज्यसभा से निलंबित सांसदों के मुद्दे पर चर्चा के लिए नेता साथ बैठेंगे. 

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

देश में ओमिक्रॉन के 38 केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है. देशभर में ओमिक्रॉन के 38 केस आ चुके हैं. रविवार को देश में ओमिक्रॉन के 5 नए केस सामने आए. केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला.