पीएम मोदी आज और कल वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए 20 मिनट का मुहूर्त है. दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से तीन दिन के गोवा दौरे पर रहेंगी. वहीं, देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक ओमिक्रॉन के 38 केस आ चुके हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ओमाइक्रोन के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. यदि जरूरत तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है. स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा.
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को क्रिश्चियन लड़की से शादी करने पर बधाई दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि दूसरे धर्म में विवाह कर कर तेजस्वी यादव ने काफी हिम्मत का काम किया है क्योंकि सुशील मोदी ने खुद एक क्रिश्चियन महिला से शादी की हुई है.सुशील मोदी ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव चाहे तो सरकार की उस योजना के तहत 50,000 प्राप्त कर सकते हैं जिसके अंतर्गत बिहार सरकार अंतरजातीय या फिर दूसरे धर्म में शादी करने को बढ़ावा देती है.
(इनपुटः रोहित कुमार सिंह)
संसद पर हुए आतंकी हमले को आज 20 साल पूरे हो गए. लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करते कई जवान शहीद हुए थे. उन शहीदों को आज श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. संसद भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अर्पित किए श्रद्धासुमन. स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यसभा के उपसभापति डॉ. हरिवंश, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे रहे मौजूद. बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे.
(इनपुटः अशोक सिंघल)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में सैनिक विजय सम्मान दिवस रैली को संबोधित करेंगे. उनकी ये रैली सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड पर होगी.
(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा पंजाब कांग्रेस के सांसदों का धरना आज खत्म होगा. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसद दोपहर 1 बजे अपना धरना खत्म करेंगे.
(इनपुटः सुप्रिया भारद्वाज)
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर जवान की आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां के कुपवाड़ा जिले के कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. जवान की पहचान संदीप शिंदे के तौर पर हुई है. संदीप शिंदे दरांग्यारी चौकीबल में तैनात थे. उन्होंने तड़के साढ़े 4 बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी.
(इनपुटः अशरफ वानी)
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण और पुनर्निमाण को लेकर कई तरह की धारणाएं हैं. इतिहासकारों के मुताबिक विश्वनाथ मंदिर का निर्माण अकबर के नौरत्नों में से एक राजा टोडरमल ने कराया था. कहा जाता है कि करीब सौ साल बाद औरंगजेब ने इस मंदिर को ध्वस्त करा दिया था और फिर आगे लगभग 125 साल तक यहां कोई विश्वनाथ मंदिर नहीं था. इसके बाद साल 1735 में इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया. अब 286 साल बाद इस मंदिर को नए अवतार में दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है.
ये पढ़ें-- 286 साल बाद नए अवतार में काशी विश्वनाथ धाम, जानें 600 वर्षों की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वो करीब 30 घंटे यहां बिताएंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देश को समर्पित करेंगे. काशी विश्वनाथ धाम के फेज-1 का काम 339 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है. काशी विश्वनाथ धाम 5 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इससे पहले 3 हजार स्क्वायर फीट में बना था. इसमें 40 से ज्यादा मंदिर हैं.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का मुहूर्त 20 मिनट होगा. दोपह 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट का मुहूर्त है. बताया जा रहा है कि करीब 1.50 बजे पीएम मोदी का कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
करीब 1 बजे पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद घाट की ओर से पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे. उद्घाटन समारोह में देशभर से तीन हजार से ज्यादा साधु-संत और लोग शामिल होंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से तीन दिन के दौरे पर गोवा में रहेंगी. वो आज गोवा दौरे के लिए रवाना होंगी. दो महीनों में उनका ये दूसरा गोवा दौरा है. गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. टीएमसी ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. तीन दिन के दौरे पर ममता बनर्जी मंगलवार को पणजी में एक रैली को भी संबोधित करेंगी.
संसद में आज फिर विपक्षी पार्टियों के नेता बैठक करेंगे. राज्यसभा से निलंबित सांसदों के मुद्दे पर चर्चा के लिए नेता साथ बैठेंगे.
देश में ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है. देशभर में ओमिक्रॉन के 38 केस आ चुके हैं. रविवार को देश में ओमिक्रॉन के 5 नए केस सामने आए. केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला.