Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 फरवरी 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने एक और सूची जारी की है. इस सूची में सातवें और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान होना है, उनके लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. NSE की पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) ने एक अज्ञात योगी के कहने पर 20 साल तक कई बड़े फैसले किए. इन फैसलों में आनन्द सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) की नियुक्ति का निर्णय भी शामिल था.

प्रियंका और राहुल गांधी. -फाइल फोटो प्रियंका और राहुल गांधी. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

Aaj Ki Taza Khabar: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने एक और सूची जारी की है. इस सूची में सातवें और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान होना है, उनके लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. NSE की पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) ने एक अज्ञात योगी के कहने पर 20 साल तक कई बड़े फैसले किए. इन फैसलों में आनन्द सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) की नियुक्ति का निर्णय भी शामिल था. हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे वादों के ऊपर उत्तराखंडियत हावी है, इसलिए PM मोदी को जिस टोपी की इतने वर्षों तक याद नहीं आई उन्हें उत्तराखंड में आकर वो टोपी पहननी पड़ी. पढ़ें शाम की अन्य बड़ी खबरें यहां... 

Advertisement

UP Election: ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जहूराबाद से मैदान में उतरेंगी शादाब फातिमा, BSP ने दिया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. दूसरे चरण के तहत मतदान से एक दिन पहले तक सियासी दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किए जाने का सिलसिला जारी है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इस सूची में सातवें और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान होना है, उनके लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. 

'योगी' के कहने पर 15 लाख सैलरी वाले को 1.70 करोड़ में रखा, जानें- कौन है वह शख्स

NSE की पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) ने एक अज्ञात योगी के कहने पर 20 साल तक कई बड़े फैसले किए. इन फैसलों में आनन्द सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) की नियुक्ति का निर्णय भी शामिल था. इस फैसले को लेकर अब काफी बातें हो रही हैं. सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक रामकृष्णा ने 'योगी' के कहने पर सुब्रमण्यम को अविश्वसनीय Salary Hike देकर नियुक्त किया था. इतना ही नहीं मनमाने तरीके से उन्हें प्रमोट भी किया गया था और उन्हें NSE में नंबर 2 बना दिया गया था. आइए जानते हैं कि आखिर सुब्रमण्यम की नियुक्ति कैसे हुई थी और वह कैसे इतने पावरफुल बन गए थे. 

Advertisement

अमित शाह के '... ना घर का-ना घाट का' वाले बयान पर हरीश रावत का पलटवार, बोले- जरूरत पड़ी तो काटूंगा भी...

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. इससे पहले सूब के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे वादों के ऊपर उत्तराखंडियत हावी है, इसलिए PM मोदी को जिस टोपी की इतने वर्षों तक याद नहीं आई उन्हें उत्तराखंड में आकर वो टोपी पहननी पड़ी. उत्तराखंड में जनता बनाम भाजपा के लिए वोट हो रहा है.  हरीश रावत ने कहा कि मैं उनका बहुत आभारी हूं... अमित शाह जी, मोदी जी, योगी जी और उनके तमाम मंत्री गण का. सभी दो-दो चार-चार लठ मुझ पर चला रहे हैं. अमित शाह ने तो बहुत बड़ी बात कह दी- धन्य हैं वो और बीजेपी की संस्कृति. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता के लिए कह दिया ''... ना घर का-ना घाट का'' अगर वो अपने राजनीतिक विरोधी को कुत्ता समझते हैं तो ये उनकी समझ है.  

भाई राहुल गांधी के लिए जान दे दूंगी... प्रियंका वाड्रा का CM योगी पर पलटवार

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब दिया है. उस ट्वीट में कहा गया था कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी. ऐसी बातों को प्रियंका गांधी ने सिरे से खारिज कर दिया है. प्रियंका ने कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है. लगता है वो शायद उस विवाद की बात कर रहे हैं जो उनके, मोदी जी और अमित शाह जी के बीच है.  

Advertisement

अगले महीने मोदी सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला, 24 करोड़ लोगों को मिलेगी खुशखबरी?

करीब 24 करोड़ खाताधारकों को खुशखबरी मिलने वाली है. लोगों को उम्मीद है कि सरकार इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. दरअसल, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दरें अगले महीने तय की जाएंगी. सभी EPFO खाताधारकों को निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं.  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के निर्णय लेने वाले निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक अगले महीने होने जा रही है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों पर फैसला किया जाएगा. पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, 'EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक मार्च में गुवाहाटी में होगी, जिसमें 2021-22 के लिए ब्याज दरों तय करने का प्रस्ताव सूचीबद्ध है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement