
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रूझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. वहीं यूपी नगर निकाय चुनावों की भी मतगणना जारी है और आरंभिक रूझानों में बीजेपी क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है. यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की भी मतगणना जारी है. इसके अलावा आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा तथा फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई होने वाली है. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
Karnataka Election 2023 LIVE Updates: कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त
कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं, जद (एस) समेत अन्य क्षेत्रीय दल परिणाम जानने के लिए सांस रोककर इंतजार कर रहे हैं. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
UP Nikay Chunav Result 2023 Live Updates: लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत पश्चिमी यूपी में किसकी होगी 'सरकार'? काउंटिंग शुरू
Nikay Chunav Parinam 2023 Updates: यूपी में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती का सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. दोपहर 12 बजे से रिजल्ट आना शुरू हो सकते हैं. यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 52 फीसदी तो दूसरे चरण में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है.
उपचुनाव LIVE: कौन जीतेगा जालंधर की जंग, स्वार टांडा में किसका सिक्का? गिनती शुरू
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. पंजाब की एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आने हैं. इन सभी सीटों पर कर्नाटक चुनाव के साथ ही 10 मई को वोटिंग हुई थी. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
आगजनी, हिंसा, गोलाबारी और फिर लाहौर में स्वागत... 84 घंटे के बाद आधी रात को घर पहुंचे इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 8 घंटे बाद लाहौर स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए और शनिवार तड़के घर पहुंचे. बड़ी संख्या में यहां इमरान के समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले हाईकोर्ट के बाहर भी फायरिंग होती रही जिसके कारण उन्हें परिसर के अंदर ही ही सुरक्षित रखा गया. लाहौर जाने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि इस्लामाबाद पुलिस के महानिरीक्षक ने उन्हें लाहौर जाने से रोकने के लिए कई प्रयास किए और उन्हें तीन घंटे तक इंतजार करवाया गया.
Parineeti Raghav Engagement: आज है सगाई... जानें राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के पास कितनी है संपत्ति
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha)और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आज सगाई होने जा रही है. हालांकि, दोनों की तरफ से आधिकारिक रूप से सगाई को लेकर ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन जब दोनों एक साथ में मुंबई से दिल्ली आए तो उनके फैंस यकीन हो गया कि राघव और परिणीति अब सगाई कर ही लेंगे. इसलिए अब दोनों की सगाई समारोह के जश्न में रंग जमाने के लिए ढोल- नगाड़े तैयार हो चुके हैं. राघव और परिणीति अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सफल हैं और दोनों ही नाम के साथ-साथ पैसे भी कमा रहे हैं.