Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 मई, 2024 की खबरें और समाचार: लोकसभा चुनाव के चौथे दौर की वोटिंग में आज 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले की एक पीड़िता ने अपनी खौफनाक आपबीती साझा की है.दिल्ली को हराने के बाद आरसीबी के आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं.

आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में मतदान के तहत आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आज 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी उनमें अधीर रंजन,गिरिराज सिंह, अखिलेश यादव और ओवैसी जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.वहीं पीएम मोदी का मेगा प्रचार अभियान आज भी जारी रहेगा.प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में पीड़िता ने अपनी आपबीती साझा की है. दिल्ली को हराने के बाद आरसीबी के आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार हैं. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें--

Advertisement

बंगाल में वोटिंग से पहले हिंसा, देर रात TMC कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या, देशभर की 96 सीटों पर मतदान जारी

देश में आज (सोमवार) को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर 17 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से पांच सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. 

'मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और...', प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल की पीड़िता की आपबीती

कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल केस की एक पीड़िता ने आगे आकर जेडीएस से सस्पेंड नेता प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि प्रज्वल ने चार से पांच साल पहले अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर उसकी मां के साथ रेप किया था. मेरा भी यौन शोषण किया था. विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित युवती की पहचान गुप्त रखी गई है. उसने घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोपी प्रज्वल के खिलाफ विस्तृत बयान दर्ज कराए हैं.

Advertisement

नीचे आने की जगह तेजी से ऊपर चली गई लिफ्ट, 25वीं मंजिल की छत तोड़कर रुकी... नोएडा की पारस टिएरा सोसायटी का मामला

नोएडा की हाई राइज सोसायटी में आए दिन लिफ्ट में फंसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. एक बार फिर सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में एक बड़ा हादसा हो गया, जब रविवार को टावर-5 की चौथी मंजिल पर लिफ्ट खराब हो गई. जब निवासी लिफ्ट से बाहर निकलने लगे तभी अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी. लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई.

महंगाई के खिलाफ PoK में थम नहीं रहा बवाल, प्रदर्शनकारियों के हमले में पुलिस अफसर की मौत, 100 जख्मी, बैकफुट पर PAK सरकार
 
पाकिस्तान के कब्जे (PoK) वाले कश्मीर में गेहूं के आटे और बिजली की ऊंची कीमतों के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चल रहा है. शनिवार और रविवार को प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकतर पुलिसकर्मी हैं.

IPL 2024 RCB Vs DC Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, टॉप-5 में पहुंची, प्लेऑफ की उम्मीदें कायम
 
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में महाधमाका कर दिया है. उसने रविवार (12 मई) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 47 रनों से करारी शिकस्त दी और पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement