Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बीजेपी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से ये घोषणापत्र कोसों दूर है. वहीं पाकिस्तान से खबर आई कि भारतीय कैदी सरबजीत की जेल में हत्या करने वाले डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज (बाएं) और सरबजीत सिंह (फाइल फोटो) अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज (बाएं) और सरबजीत सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को जुमला करार दिया है साथ ही कहा है कि इसमें 'महंगाई और बेरोजगारी' ये दो शब्द नदारद हैं. उधर पीएम मोदी ने होशंगाबाद में रैली कर कांग्रेस पर निशाना साधा. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर से खबर आई कि यहां अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमीर सरफराज ने ही कोट लखपत जेल में भारतीय कैदी सरबजीत को तड़पा-तड़पा के मारा था. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया 'संकल्प पत्र', सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दी गई पहली कॉपी

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के इस घोषणा पत्र में विकसित भारत के लिए मोदी की गारंटी पर फोकस किया गया है जिसमें समाज के 4 स्तंभों - महिला, युवा, गरीब और किसान के उत्थान पर जोर दिया गया है. इस घोषणापत्र में बीजेपी ने कई अहम ऐलान किया है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया.

'मेनिफेस्टो से गायब हैं ये दो शब्द...', कांग्रेस ने BJP के घोषणापत्र को बताया जुमला पत्र

बीजेपी के संकल्प पत्र के सामने आते ही विपक्ष की ओर से इस पर टिप्पणियां भी शुरू हो गईं. विपक्ष ने इस घोषणा पत्र को सिरे से खारिज किया है, बल्कि कांग्रेस ने तो इसे जुमला पत्र ही बता दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं- महंगाई और बेरोजगारी. लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करना चाहती. INDIA का प्लान बिल्कुल स्पष्ट है, 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी. उन्होंने कहा कि युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लाएगा.

Advertisement

'कांग्रेस के शहजादे ने कहा एक झटके में गरीबी मिटा दूंगा, इतने सालों से जादूगर कहां छिपा था...', PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

पीएम मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संविधान निर्माता भारत रत्न आंबेडर का जिक्र किया और कहा कि, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. ये बाबा साहब का आशीर्वाद है कि आज देश की बेटी राष्ट्रपति के रूप में पहली बेटी है. हमने डिजिटल पेमेंट का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि मैं एक झटके में देश की गरीबी मिटा दूंगा. देश पूछ रहा है कि शाही जादूगर अभी तक छिपा कहां हुआ था. ये झटके वाला मंत्र लाए कहां से. ऐसे दावे करते हैं कि इसी के कारण ये हंसी के पात्र बन जाते हैं.
 

लाहौर में सरबजीत के हत्यारे का The End, 'अज्ञात हमलावर' ने की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की 'अज्ञात हमलावरों' ने गोली मारकर हत्या कर दी. अमीर सरफराज वही है, जिसने ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी. पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत की पॉलीथिन से गला घोंटकर और पीट- पीट कर हत्या कर दी थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर अमीर ने सरबजीत को तड़पा-तड़पा कर मारा था. पंजाब के सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था.

Advertisement

'अगर कदम उठाने की जरूरत पड़ी तो...', इजरायल पर ईरान के अटैक के बाद बोले जयशंकर
ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागीं और चेतावनी दी कि अगर इजरायल काउंटर अटैक करता है तो वे उसका भी जवाब देगा. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह गहरी चिंता की बात है क्योंकि इससे संघर्ष और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जो हम सभी के लिए चिंता की बात है. विदेश मंत्री ने कहा कि उस क्षेत्र में हमारी कुछ विशेष हिस्सेदारी है. उन्होंने भारतीयों की सुरक्षा और रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कदम उठाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement