
होली और रमज़ान के जुमे को लेकर यूपी से लेकर देश के कई शहरों में पुलिस हाईअलर्ट पर है. वहीं, होली पर आज साल के पहले चंद्र ग्रहण का साया भी पड़ने वाला है. आज चंद्र ग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. रंग भी, नमाज भी... होली और जुमे पर संभल से दिल्ली तक अलर्ट
होली और रमज़ान के जुमे को लेकर यूपी से लेकर देश के कई शहरों में पुलिस हाईअलर्ट पर है. संभल से लेकर दिल्ली तक पुलिस सेंसिटिव इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. साथ ही प्रैक्टिस भी कर रही है कि अगर कोई असमाजिक तत्व, कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश करे, तो उससे कैसे निपटा जाए.
2. कुछ घंटों में शुरू हो जाएगा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं
होली पर आज साल के पहले चंद्र ग्रहण का साया भी पड़ने वाला है. आज चंद्र ग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू हो गया है और यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में सुबह के वक्त लग रहा है तो इससे साफ हो जाता है कि भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा.
3. फाग, राग, रंग, मस्ती और मल्हार... वसंत का चढ़ता खुमार और होली के ये 5 यार!
होली का त्योहार तो कई दिन पहले से धीरे-धीरे आता है धीरे-धीरे सबको रंगों और उमंगों में सराबोर करता चलता है. होली भी केवल रंगों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इसमें लोक संगीत, परंपराएं और सामाजिक मेलजोल भी गहराई से जुड़े होते हैं. ये सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत रूप है. होली के पांच यार- फाग, राग, रंग, मस्ती और मल्हार ऐसी धूम मचाते हैं कि होली भुलाए नहीं भूलती.
4. 'इंटरनेशनल सिक्योरिटी के लिए ग्रीनलैंड पर US कंट्रोल जरूरी...', NATO चीफ से बोले डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने NATO महासचिव मार्क रूटे से कहा कि इंटरनेशनल सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कंट्रोल जरूरी है. ट्रंप ने रूटे से यह बात उस वक्त कही, जब वे व्हाइट हाउस ओवल ऑफिस में बातचीत के लिए एक साथ बैठे थे.
5. बैंक मैनेजर की थार चुराई और बोनट पर काटा दोस्त का बर्थडे केक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने 21 लाख की थार रॉक्स जीप चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बैंक मैनेजर की मौत के बाद पार्किंग में खड़ी उनकी महंगी थार रॉक्स को चुराकर बेचने की फ़िराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया.