Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 सितंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा में विपक्ष के नए गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर वार किया. मुंबई में भारी बारिश के कारण एक चार्टर प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के रनवे से फिसल गया. इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे में प्लेन में सवार सभी 8 लोगों को चोटें आई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा में विपक्ष के नए गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर वार किया. मुंबई में भारी बारिश के कारण एक चार्टर प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के रनवे से फिसल गया. इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे में प्लेन में सवार सभी 8 लोगों को चोटें आई हैं. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'...तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती', कांग्रेस पर बरसे PM, उदयनिधि के बयान पर भी पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा में विपक्ष के नए गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर वार किया. मोदी ने यहां उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. रायगढ़ में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ये भूमि भगवान श्रीराम का ननिहाल है. माता कौशल्या का भव्य मंदिर यहां है. हमारी आस्था, देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है उसके प्रति आपको जागरूक करना चाहता हूं.

मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला चार्टर प्लेन, हादसे में 8 लोग घायल, VIDEO

मुंबई में भारी बारिश के कारण एक चार्टर प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के रनवे से फिसल गया. इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे में प्लेन में सवार सभी 8 लोगों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि प्लेन में कोई भी VIP मौजूद नहीं था. चार्टर प्लेन कैसे फिसला, इसकी जांच की जा रही है. DGCA के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि प्लेन में सवार सभी 8 लोगों के घायल होने की सूचना है. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे-27 पर उतरते समय चार्टर VT-DBL बंद हो गया. प्लेन में 06 यात्री और 02 क्रू सदस्य सवार थे. भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी.

Advertisement

'अमित शाह का बयान पूरी तरह बेतुका', तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने लगाया हिंदी थोपने का आरोप

तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर "हिंदी थोपने" का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 4-5 राज्यों में बोली जाने वाली भाषा देश को एकजुट नहीं करती है. दरअसल, गुरुवार को "हिंदी दिवस" के अवसर पर एक मैसेज अमित शाह ने कहा था कि हिंदी भारत में भाषाओं की विविधता को एकजुट करती है और इसने विभिन्न भारतीय और वैश्विक भाषाओं और बोलियों का सम्मान किया है.

'अभी बिजी हूं, शाम को बात करूंगा...', शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह ने घरवालों से कहे थे ये आखिरी शब्द

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश ने तीन सपूत खो दिए. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके चलते कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए.आतंकी हमले में शहीद होने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह उस बटालियन का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने बुधवार की सुबह अनंतनाग में ऑपरेशन फिर से शुरू किया था. गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया था. इस ऑपरेशन से पहले कर्नल मनप्रीत ने बुधवार की सुबह 6:45 बजे अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी और कहा था कि वह अभी बिजी हैं और शाम को उनसे बात करेंगे.

Advertisement

Alien-UFO को लेकर NASA ने किया बड़ा खुलासा... स्टडी के बाद ये बात आई सामने

NASA ने दुनिया का सबसे बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्हें नहीं पता कि UFO या UAP क्या होता है. लेकिन उन्हें ये जरूर पता है कि इनका दूसरी दुनिया से कोई लेना देना नहीं है. फिर भी हमारे पास जो सबूत है इससे ये नहीं लगता कि UAP का दूसरी दुनिया से संबंध है. हम इनकी खोज करेंगे. साइंटिफिक तरीके से स्टडी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement