Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान शनिवार रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि वह पवित्र शहर (अमृतसर) को डिपोर्टेशन सेंटर न बनाएं. वहीं, छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है.

सीएम भगवंत मान ने डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को लेकर केंद्र पर तीखा हमला किया सीएम भगवंत मान ने डिपोर्टेशन फ्लाइट्स को लेकर केंद्र पर तीखा हमला किया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान शनिवार रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि वह पवित्र शहर (अमृतसर) को डिपोर्टेशन सेंटर न बनाएं. वहीं, छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'ट्रंप थोड़ा तेल और भरवाकर जहाज आगे भेज देते', बोले सीएम भगवंत मान, आज US से डिपोर्ट होंगे 119 भारतीय

अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान शनिवार रात करीब 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. निर्वासित 119 लोगों में से 100 लोग पंजाब और हरियाणा से हैं. इनमें से 67 पंजाब से, 33 हरियाणा से, 8 गुजरात से, 3 उत्तर प्रदेश से, 2-2 गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से हैं. इससे पहले भी एक विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था.


छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव: BJP ने किया क्लीन स्वीप, कांग्रेस 0, नगर पालिका में AAP का खुला खाता

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. जबकि 49 नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. AAP ने बोदरी की एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि 5 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं.

Advertisement


शादी की खुशियां मातम में बदली, घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक हो गई मौत, देखते रह गए रिश्तेदार, Video

मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादी के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई. इसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दूल्हा-दुल्हन के परिजन गमगीन हैं. वहीं, पूरे शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हे की मौत की वजह साइलेंट अटैक माना जा रहा है.

कल महाकुंभ जाने का बना रहे प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, मेला क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री

संगम नगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में स्नान के लिए लगातार आ रही है. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने पर भीड़ को देखते हुए एक बार फ‍िर दो दिन के लिए महाकुंभ को 'नो व्‍हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है. अब महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. मेले के अंदर इमरजेंसी वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे.


महाराष्ट्र: लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बनेगा कानून! फडणवीस सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने जबरन धर्मांतरण और 'लव जिहाद' मामलों के खिलाफ नए कानून के पहलुओं पर स्टडी करने के लिए राज्य के DGP की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में महिला एवं बाल कल्याण, अल्पसंख्यक मामले, कानून एवं न्यायपालिका, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभागों के सचिव और गृह विभाग के उप सचिव शामिल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement