
अररिया के बाद मुंगेर में भी एक ASI की हत्या कर दी गई है. ASI संतोष कुमार दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन एक पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इससे पहले मुंगेर में भी एक एएसआई की हत्या कर दी गई. अमृतसर मंदिर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बिहार से अरेस्ट किया है. आरोप है कि ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे. इनके अलावा भाषा पर विवाद के बीच जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने को पाखंड करार दिया. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
पहले अररिया, फिर मुंगेर... बिहार में दो दिन के अंदर दो पुलिस अफसरों की हत्या पर गरमाई सिसायत
अररिया के बाद मुंगेर में ASI की हत्या हैरान करने वाली है. ASI संतोष कुमार दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन एक पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने ASI पर रॉड से कई वार किए. फिर गंभीर रूप से जख्मी हालत में उन्हें मौका-ए-वारदात से करीब 40 मीटर तक घसीट कर किसी दूसरे के दरवाजे पर फेंक दिया और फरार हो गए.
अमृतसर मंदिर ब्लास्ट में तीन आरोपी बिहार से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे शातिर बदमाश
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस आरोपियों को बिहार से लेकर आ रही है. ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, इनके ठिकानों की जानकारी भी मिली है. उन्होंने कहा कि जब से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई, तब से पुलिस को शक है कि ये लोग इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.
अपनी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसेना प्रमुख ने कहा कि देश की अखंडता के लिए भारत को तमिल समेत कई भाषाओं की जरूरत है. पवन कल्याण ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) का नाम नहीं लिया लेकिन कटाक्ष करते हुए तमिलनाडु के नेताओं पर पाखंड का आरोप लगाया.
ऊपर से मौत... अमेरिका ने कर दिया एक और आतंकी का खात्मा... इराक में मारा गया इस्लामिक स्टेट कमांडर
इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने ऑपरेशन की पुष्टि की. उन्होंने कहा, मारे गए ISIS नेता की पहचान अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई के रूप में हुई है, जिसे अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है. एक्स पर एक बयान में अल-सुदानी ने इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान की प्रशंसा की.
कर्नाटक में मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर्स में मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण, बीजेपी ने बोला हमला
कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने कर्नाटक कैबिनेट के इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर स्तर पर तुष्टिकरण की राजनीति की है.