Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 मई 2023 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र के अकोला में सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शनिवार को फैली हिंसा के मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की सेल में जेल अधीक्षक ने दो कैदियों का ट्रांसफर कर दिया था. इसे लेकर सत्येंद्र जैन की सुरक्षा पर सवाल उठे तो अब तिहाड़ जेल प्रशासन एक्शन में आ गया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

महाराष्ट्र के अकोला में सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शनिवार को फैली हिंसा के मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की सेल में जेल अधीक्षक ने दो कैदियों का ट्रांसफर कर दिया था. इसे लेकर सत्येंद्र जैन की सुरक्षा पर सवाल उठे तो अब तिहाड़ जेल प्रशासन एक्शन में आ गया है. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मुस्लिम वक्फ बोर्ड ने राज्य में मुस्लिम समाज से डिप्टी सीएम को बनाए जाने की मांग उठाई है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 5 महीने के बच्चे की मौत के बाद उसका शव 200 किलोमीटर तक झोले में रखकर बस से ले जाने का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

1- महाराष्ट्र: इंटरनेट बंद, यूनिवर्सिटी परीक्षाएं टलीं, अब तक 45 गिरफ्तार...अकोला में हिंसा के बाद तनाव जारी 

महाराष्ट्र के अकोला में सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शनिवार को फैली हिंसा के मामले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं इंटरनेट पर भी प्रतिबंध को बरकरार रखा गया है. अकोला में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टाल दी गई हैं.

2- सत्येंद्र जैन की सेल में 2 कैदियों के जेल शिफ्ट पर एक्शन में तिहाड़ प्रशासन, जेल अधीक्षक को शो कॉज नोटिस 

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल में बंद हैं. तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की सेल में जेल अधीक्षक ने दो कैदियों का ट्रांसफर कर दिया था. इसे लेकर सत्येंद्र जैन की सुरक्षा पर सवाल उठे तो अब तिहाड़ जेल प्रशासन एक्शन में आ गया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले में अब जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement

3- 'कर्नाटक में मुस्लिम को बनाया जाए डिप्टी सीएम,' वक्फ बोर्ड प्रमुख ने उठाई मांग 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है और सरकार बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. इस बीच, मुस्लिम वक्फ बोर्ड ने राज्य में मुस्लिम समाज से डिप्टी सीएम को बनाए जाने की मांग उठाई है. इतना ही नहीं, राज्य कैबिनेट में पांच मुस्लिम विधायकों को गृह, राजस्व, स्वास्थ्य जैसे अन्य विभागों का मंत्रालय दिए जाने की मांग की. 

4- एम्बुलेंस का किराया नहीं चुका पाया, पिता ने झोले में रखी बेटे की लाश और 200 KM किया सफर 

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 5 महीने के बच्चे की मौत के बाद उसका शव 200 किलोमीटर तक झोले में रखकर बस से ले जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, बच्चे के पिता से एम्बुलेंस चालक ने 8 हजार रुपए की मांग की थी. पिता पैसे देने में सक्षम नहीं था, इसलिए उसने लाश को बस से ले जाने का फैसला किया. 

5- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक मासूम समेत छह की मौत 

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 20-25 लोग घायल भी हो गए हैं. यह हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ है. पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement