Advertisement

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 फरवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 16 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi lahiri) का आज बुधवार को निधन हो गया. वहीं, पंजाब एक्टर दीप सिद्धू की भी मौत हो गई. दीप की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई. पढ़िए बुधावर सुबह की टॉप पांच ख़बरें...

बप्पी लाहिड़ी (File Pic) बप्पी लाहिड़ी (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 16 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से अभी संगीत प्रेमी उबरे भी नहीं थे कि संगीत जगत की एक और बड़ी हस्ती का निधन हो गया है. संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi lahiri) का आज बुधवार को निधन हो गया. पढ़िए बुधावर सुबह की टॉप पांच ख़बरें...

Advertisement

Bappi Lahiri Death: मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन

संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Bappi lahiri) का आज बुधवार को निधन हो गया. 69 वर्षीय बप्पी लाह‍िड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंत‍िम सांसे लीं. बप्पी लाह‍िड़ी ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से ग्रस‍ित थे. लाहिड़ी ने हिंदी और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया था. 

Deep Sidhu Death: 22 टायर वाले ट्रक से हुआ दीप सिद्धू का एक्सीडेंट, NRI फ्रेंड बोलीं- लग गई थी आंख

पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मंगलवार को निधन हो गया. उनकी गाड़ी दिल्ली के पास कुंडली बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी जान चली गई. दीप सिद्धू के साथ गाड़ी में एक महिला मित्र भी थीं, जो हादसे में घायल हुई हैं. दीप सिद्धू के निधन पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मशहूर अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू की निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और फैंस के साथ हैं."

Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: रूस-अमेरिका के कोल्ड वॉर में पिस गए ये 7 देश, Ukraine का भी हाल ऐसा ही ना हो जाए...

दुनिया की दो बड़ी महाशक्तियों अमेरिका और रूस में पिछले कुछ सालों से बढ़े तनाव का असर अब दिख रहा है पूर्वी यूरोप के देश यूक्रेन को लेकर. जिसकी सीमा पर एक लाख 30 हजार रूसी सैनिक डेरा डाले हुए हैं. वहां तैनात तोप-लड़ाकू विमानों और जंग के अत्याधुनिक हथियारों की तस्वीरें पूरी दुनिया में चर्चा का कारण बनी हुई हैं.

वाराणसी: रविदास जयंती पर चन्नी ने टेका मत्था, योगी और राहुल-प्रियंका भी आएंगे

देशभर में आज संत रविदास जयंती मनाई जा रही है. उनकी 645वीं जयंती पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित उनकी जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर में बने मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर सीएम चन्नी ने माथा टेका और वहां मौजूद गुरु निरंजन दास से आशीर्वाद लिया. संत दरबार में चन्नी ने टेका मत्था और संत निरजंन दास का पैर छूकर आशीर्वाद लिए.

UP Election: 8 लाइसेंसी हथियार, करोड़ों की प्रॉपर्टी... मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर दर्ज हैं इतने केस

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की वीआईपी सीटों में शुमार मऊ सदर विधानसभा सीट इस बार भी चर्चा में है. 1996 से यहां से लगातार जीत रहे वर्तमान विधायक मुख्तार अंसारी इस बार सियासी मैदान से दूर हैं. उनकी सियासी रियासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदार इस बार उनके बड़े पुत्र अब्बास अंसारी के ऊपर है. सुभासपा के प्रत्यासी के तौर पर अब्बास ने नामांकन भी कर दिया है. नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अब्बास अंसारी ने अपने करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement