
आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 16 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: कोरोना मामलों की थमती रफ्तार को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों से पाबंदिया हटाने को कहा है, उधर मंगलवार रात सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक्टर दीप सिद्धू का पार्थिव शरीर पंजाब के लुधियाना पहुंचा. वहीं, यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने एक केस में जमानत देकर बड़ी राहत दी है. पढ़िए, बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
दिल्ली: Corona पर केंद्र ने राज्यों को लिखा लेटर, अब प्रतिबंध हटा दें या कम कर दें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है, इसलिए राज्य की ओर से लगाए गए कोरोना के प्रतिबंधों को कम किया जाए. पत्र में लिखा गया है कि कोरोना महामारी के नए केसों में पिछले सप्ताह से गिरावट दिख रही है. नए केसों की प्रवृत्ति को देखते हुए लगाए गए अतिरिक्त प्रतिबंधों से लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियों में बाधा नहीं आनी चाहिए.
दीप सिद्धू का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद लुधियाना लाया गया है. थोड़ी देर बाद दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उधर, डेड बॉडी के पहुंचते ही दीप सिद्धू के घर के बाहर शरारती तत्वों की भीड़ जुट गई. भीड़ ने इस दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
UP: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के एक मुकदमे में मिली जमानत, लेकिन जेल में ही रहना होगा
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत मिली है. मऊ कोर्ट ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के एक केस में अंसारी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं.रिहाई का आदेश बांदा जेल के अधीक्षक के पास भेजा जाएगा. हालांकि, दूसरे मुकदमे भी लंबित हैं, इसलिए अंसारी को अभी जेल में ही रहना होगा.
'यूपी-बिहार-दिल्ली के भैया...', पंजाबियों की एकजुटता पर चन्नी का बयान, बीजेपी और केजरीवाल ने घेरा
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी को आधी पंजाबन बताया. सीएम चन्नी ने कहा कि प्रियंका गांधी आधी पंजाबन हैं.पंजाब की बहू हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये जो यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया आ गए हैं, इनको घुसने मत देना. सीएम चन्नी के इस बयान पर अब सियासत तेज हो गई है.
10 मार्च को ओपन हो सकता है LIC IPO, 7 शेयरों का लॉट, लगाने होंगे इतने पैसे
अगर आप LIC IPO में निवेश का इंतजार कर रहे हैं तो फिर ये मौका आपको जल्द मिलने वाला है. सरकार का लक्ष्य 31 मार्च से पहले इस IPO को लॉन्च करने का है. लेकिन इस बीच मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक आईपीओ 10 मार्च 2022 को लॉन्च हो सकता है.